Wardwizard Group ने EV इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नई लीडरशिप को नियुक्त किया

Wardwizard Group ने EV इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नई लीडरशिप को नियुक्त किया

Saturday September 23, 2023,

4 min Read

हाइलाइट्स

  • Wardwizard Group ने तेजस ए मेहता को सीएफओ नियुक्त कर अपनी फाइनेंशियल दक्षता को बढ़ाया
  • संजय सबलोक - ऑपरेशन्स के प्रेज़ीडेन्ट के रूप में वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एवं मोबिलिटी लिमिटेड के परिवार में शामिल हुए

उद्योग जगत में जाने-माने नाम वार्डविज़र्ड ग्रुप (Wardwizard Group) ने डायनामिक इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में कंपनी के विकास एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के लिए नए लीडर्स की नियुक्ति की घोषणा की है.

तेजस ए मेहता, अनुभवी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, जिनके पास फाइनेंशयल लीडरशिप में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, उन्हें वार्डविज़र्ड ग्रुप में चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे बीएसई लिमिटेड और टै्रकपॉइन्ट जीपीएस प्रा. लिमिटेड में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं. मेहता के पास फाइनेंशियल स्टै्रटेजीज़, इंटरनल कंट्रोल को सशक्त बनाने तथा कॉर्पोरेट नियोजन को आयाम देने में उल्लेखनीय अनुभव है. विभिन्न फाइनेंशियल ऑपरेशन्स में उनकी व्यापक क्षमता वार्डविज़र्ड ग्रुप के विकास एवं फाइनेंशियल उत्कृष्टता को मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

उत्पादन में बदलाव लाते हुए संजय सबलोक को वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड में प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स नियुक्त किया गया है. उनका ऑपरेशनल दक्षता में तीन दशकों का प्रभावशाली करियर रहा है. वे वारविक युनिवर्सिटी, यूके के पूर्वछात्र हैं तथा हीरो मोटोकोर्प, टाटा मोटर्स, एनईआई लिमिटेड में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं. उनके पास प्रोडक्शन एवं ऑपरेशन्स मैनेजमेन्ट में व्यापक अनुभव है. उन्होंने टाटा नैनो के लिए तीन ग्रीनफील्ड प्लांट्स की सफल स्थापना, एक प्लांट को सिंगुर से सनंद में रीलोकेट करने तथा टाटा मोटर्स के पलांट्स में वर्ल्ड क्लास क्वालिटी प्रैक्टिसेज़ को लागू करने सहित कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. वे टाटा बिज़नेस एक्सीलेन्स मॉडल (टीबीईएम) के लिए असेसर की भूमिका भी निभा चुके हैं.

इन नियुक्तियों पर बात करते हुए यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, "वार्डविज़र्ड के परिवार में इन उत्कृष्ट लीडर्स का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. उनके व्यापक अनुभव एवं विशेषज्ञता के साथ-साथ कंपनी के मूल्य एवं दृष्टिकोण एक बेहतरीन टीम के निर्माण में योगदान देंगे. एक साथ मिलकर हम अपनी विकास रणनीति को गति प्रदान करेंगे, आधुनिक समाधानों के निर्माण को बढ़ावा देंगे तथा इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को गति प्रदान करने वाले कारक के रूप में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लेंगे. हमें विश्वास है कि लीडरशिप एवं इनोवेशन की क्षमता तथा इस डायनामिक टीम के साथ हम हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे और स्थायी परिवहन के दृष्टिकोण को साकार रूप दे सकेंगे. एक दूसरे के सहयोग से काम करते हुए हम वार्डविज़र्ड को नई उंचाईयों तक ले जाने, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने तथा परिवहन के स्वच्छ एवं प्रभावी समाधानों हेतु नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं."

तेजस ए मेहता, चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर, वार्डविज़र्ड ग्रुप ने कहा, "उद्योग जगत के अग्रणी संगठन वार्डविज़र्ड ग्रुप में शामिल होते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. यह भूमिका मुझे देश में ईवी विस्तार को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करेगी. वार्डविज़र्ड के पास हरित परिवहन को प्रोत्साहित देकर देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने की अपार क्षमता है. इस नई यात्रा को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं, जो स्थायी भविष्य के व्यापक दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान देगी."

संजय सबलोक, प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, "उद्योग जगत के अग्रणी संगठन वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड के परिवार में शामिल होते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. यह भूमिका हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार के माध्यम से देश के स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने के अवसर प्रदान करेगी. वार्डविज़र्ड अपनी व्यापक क्षमता के साथ पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की दिशा में भारत के रूपान्तरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुझे खुशी है कि मुझे इस बदलावकारी यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है, जो स्वच्छ एवं हरित कल के सामुहिक दृष्टिकोण को साकार करने के लिए समर्पित है."

मेहता के सक्षम नेतृत्व और फाइनैंशियल विशेषज्ञता के मार्गदर्शन में वार्डविज़र्ड ग्रुप वित्तीय संचालन को सशक्त बनाने, निर्णय निर्धारण को मार्गदर्शन देने तथा भारत के परिवहन सेक्टर के लिए स्वच्छ एवं स्थायी भविष्य के निर्माण को गति प्रदान करने के लिए तैयार है. इसके अलावा संजय सबलोक अपने व्यापक अनुभव के साथ कंपनी की संचालनात्मक दक्षता तथा विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें
EV कंपनियों के लिए बड़ी क्रेडिट गारंटी योजनाएं लाएगा SIDBI: सीएमडी शिवसुब्रमण्यम रमन


Edited by रविकांत पारीक