कई राज्यों की स्टार्टअप नीति लाने की योजना
केंद्र की स्टार्टअप इंडिया पहल से उत्साहित उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्य नये उद्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी अपनी नीतियों की योजना बना रहे हैं।
केरल, तमिलनाडु व कर्नाटक सहित अनेक राज्यों ने इस बारे में अपनी अपनी नीतियां पेश की हैं जबकि कुछ और राज्यों द्वारा इस दिशा में कदम उठाए जाने की जरूरत है।
एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र ‘स्टार्टअप इंडिया’ कार्य्रकम को प्रोत्साहित करने के लिए ‘हब एंड स्पोक माडल’ पर राज्यों से चर्चा करेगा।
अधिकारी ने कहा,
‘ हम उनसे इस माडल पर काम करने को कहेंगे। राज्यों की स्टार्ट अप नीतियां निवेशकों को आकर्षित करने तथा रोजगार सृजन में मदद करने वाली होंगी।’
उक्त माडल के तहत केंद्र राज्यों को इनक्यूबेशन सेंटर व अनुसंधान केंद्र आदि स्थापित करने में राज्यों की मदद कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्टार्टअप यानी नयी कंपनियों को बढावा देने के लिए 16 जनवरी को अनेक प्रोत्साहनों की घोषणा की थी।
पीटीआई