रेल बीमा योजना को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
रेल बीमा योजना इसी साल सितंबर मे ंशुरु की गई थी और 30 अक्टूबर तक इस बीमा सुविधा को 2,07,63,353 यात्रियों ने अपना लिया है।
दो करोड़ से अधिक यात्रियों ने रेल बीमा योजना को अपनाया है । यह सुविधा इस साल सितंबर में शुरू की गई थी।
आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वैकल्पिक बीमा योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक दो करोड़ यात्री इस सुविधा को अपना चुके हैं।
रेलवे की ओर से प्रदान किये गए आंकड़ों के अनुसार, 30 अक्तूबर तक इस बीमा सुविधा को 2,07,63,353 यात्रियों ने अपनाया है।
इस योजना की घोषणा रेल बजट 2016.17 में की गई थी जिसके तहत यात्रियों को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने पर 92 पैसे का भुगतान करने पर 10 लाख रूपये तक बीमा कवर प्रदान करने की व्यवस्था है।
दिवाली के अवसर पर आईआरसीटीसी ने 7 अक्तूबर से दीपावली तक बीमा के कवर मूल्य 92 पैसे से घटाकर एक पैसा कर दिया गया था।अधिकारी ने बताया कि 31 अक्तूबर से 92 पैसे के कवर मूल्य को फिर से बहाल कर दिया जायेगा।