‘एशियन ऑफ द इयर’ बने फ्लिपकार्ट के सचिन व बिन्नी बंसल

‘एशियन ऑफ द इयर’ बने फ्लिपकार्ट के सचिन व बिन्नी बंसल

Monday December 05, 2016,

1 min Read

टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किए जाने के बाद फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल को स्ट्रेट्स टाइम्स ऑफ सिंगापुर ने प्रतिष्ठित ‘एशियन ऑफ इ इयर-2016’ चुना है। सचिन एवं बिन्नी ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट के नवोन्मेषी कदम जिनका लक्ष्य भारत के बाजार को तकनीकी माध्यम से बदलना रहा है, ने सही मायनों में बाजार को बदलकर रख दिया और हमारे काम को मिली इस पहचान पर हमें गर्व है। हम इस सम्मान को सभी भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हैं।’’ इस साल की शुरूआत में टाइम मैगजीन ने सचिन-बिन्नी को विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में स्थान दिया था। बयान में कहा गया है कि वर्ष 2014 में यह खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और 2015 में सिंगापुर के राष्ट्रपिता ली कुआन यू :मरणोपरांत: को दिया गया था।

image


    Share on
    close