ई-खुदरा, संबद्ध क्षेत्रों में 2021 तक 14.5 लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद
देश की ई-खुदरा तथा लाजिस्टिक, गोदाम तथा आईटी एवं आईटी संबद्ध समेत संबंधित क्षेत्रों में 2021 तक प्रत्यक्ष रूप से करीब 14.5 लाख रोजगार सृजित होंगे। स्नैपडील और केपीएमजी की एक संयुक्त रिपोर्ट में यह कहा गया है। ‘भारत में रोजगार पर ई-कामर्स के प्रभाव’ शीषर्क से जारी अध्ययन के अनुसार प्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजित करने के मामले में लाजिस्टिक और गोदाम क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक होगा। इन क्षेत्रों में करीब 10 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान है। वहीं ई-खुदरा क्षेत्र 4 लाख उच्च दक्षता वाले नये रोजगार सृजित करेगा। स्नैपडील के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल बंसल ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट के जरिये हमारा मकसद यह रेखांकित करना है कि कैसे संतुलित विकास के लिये उद्योग बुनियादी एवं संबद्ध उद्योगों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार सृजित कर रहा है, कैसे देश के दूरदराज क्षेत्रों में उद्यमिता अवसर सृजित हो रहे हैं और कैसे यह देश के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को प्रभावित कर रहे हैं।’’ रिपोर्ट के अनुसार ई-वाणिज्य क्षेत्र 2020 तक 103 अरब डालर तक पहुंच जाने का अनुमान है। वहीं ई-खुदरा का योगदान 67 प्रतिशत :68.8 अरब डालर: होगा।