आयुष्मान योजना के तहत 30 लाख महिलाओं ने कराई गर्भाशय के कैंसर की जांच: ईरानी
करीब 30 लाख से ज्यादा महिलाओं ने गर्भाशय के कैंसर की जांच कराई। पारंपरिक तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं इस तरह की जांच से गुजरने में हिचकिचा रहीं थीं लेकिन सरकारी योजनाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब पांच लाख तक के इलाज का खर्चा उठाया जा रहा है।
पणजी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 लाख महिलाओं ने अब तक गर्भाशय के कैंसर की जांच कराई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 70 लाख गरीब महिलाओं ने स्तन कैंसर की जांच कराई।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री यहां महिला उद्यमियों के लिए यशस्विनी योजना, स्वास्थ्य सखी प्रोजेक्ट और स्तन कैंसर जांच सेवा शुरू करने के लिए आई थीं।
उन्होंने कहा,
‘‘करीब 30 लाख से ज्यादा महिलाओं ने गर्भाशय के कैंसर की जांच कराई। पारंपरिक तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं इस तरह की जांच से गुजरने में हिचकिचा रहीं थीं लेकिन सरकारी योजनाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में कहा,
‘‘भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब पांच लाख तक के इलाज का खर्चा उठाया जा रहा है।’’
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 दिसंबर तक 470,133 कैंसर से जूझ रहे मरीजों का इलाज किया जा चुका है। योजना को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के पास उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 15 दिसंबर, 2019 तक 3,59,327 मरीजों का मेडिकल ऑन्कोलॉजी, 17,421 मरीजों का बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी, विकिरण ऑन्कोलॉजी के तहत 76,444 इलाज किया गया। वहीं 16,941 कैंसर मरीजों की सर्जरी भी आयुष्मान भारत योजना के तहत की गई।
सरकार ने इस योजना में करीब 15,400 अस्पताल को भी जोड़ा है। जिनमें से 50 फीसद निजी अस्पताल हैं। वहीं 'आयुष्मान भारत' योजना निजी अस्पतालों और बीमा कंपनियों के लिए संजीवनी बन चुकी है। माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक व दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स भी आयुष्मान भारत योजना की तारीफ कर चुके हैं।
(Edited by रविकांत पारीक )