पेमेंट किए बगैर भी कर सकते हैं फ्लिपकार्ट से खरीदारी, जानें कैसे
Amazon के जवाब में फ्लिपकार्ट ने भी 'कार्डलेस क्रेडिट' स्कीम्स लॉन्च कर दी है। इसके तह अब ग्राहक 60,000 रुपये तक का इंस्टैंट क्रेडिट पा सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि ग्राहकों को इस पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
2,000 रुपये से कम कीमत की खरीदारी पर यूजर्स के पास बिना ओटीपी के ही चेकआउट करने का भी ऑप्शन होगा। ड्यू अमाउंट को कस्टमर डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए चुका सकते हैं।
इन दिनों त्योहारों का मौसम करीब आ रहा है और ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम्स का शुभारंभ करने की होड़ में हैं। ग्राहकों को अपने ऑफर्स से आकर्षित करने के लिए Amazon ने हाल ही में 'Amazon पे ईएमआई' की शुरुआत की थी। इसके जरिए अब ग्राहक बिना क्रेडिट कार्ड के भी ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं। Amazon के जवाब में फ्लिपकार्ट ने भी 'कार्डलेस क्रेडिट' स्कीम्स लॉन्च कर दी है। इसके तह अब ग्राहक 60,000 रुपये तक का इंस्टैंट क्रेडिट पा सकेंगे। सबसे खास बात ये है कि ग्राहकों को इसपर किसी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
कुछ ही दिनों में फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज आने वाला है और उसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कार्डलेस क्रेडिट को लॉन्च किया है। इस आइडिया के बारे में कंपनी ने कहा कि क्रेडिट असेसमेंट और ऐप्लिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इस क्रेडिट का इस्तेमाल ग्राहक फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के लिए कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट फिनटेक के हेड और सीनियर वीपी रवि गरिकिपति ने एक बयान में कहा, 'फ्लिपकार्ट का मकसद अपने ग्राहकों की हर समस्या को सुलझाना है। हम हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि हमारे ग्राहकों की क्या जरूरत है और उसी को ध्यान में रखते हुए हम समाधान तैयार करते हैं।'
रवि ने कहा, 'फ्लिपकार्ट के 4.5 करोड़ ग्राहक ऐसे हैं जिनके पास क्रेडिट का कोई एक्सेस ही नहीं है। ऐसा नहीं हैं कि वे खरीददारी नहीं करना चाहते या उनकी क्षमता नहीं है। बस उनके पास क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है। कार्डलेस क्रेडिट के भीतर ग्राहकों को लुभाने की पूरी क्षमता है खासतौर पर उस मध्यम वर्गीय परिवार के लिएए जिसके पास क्रेडिट कार्ड का एक्सेस नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम ग्राहकों की जरूरतों को समझेंगे और उनकी जरूरत के हिसाब से सरल और पारदर्शी तरीके से क्रेडिट उपलब्ध कराएंगे।'
अब फ्लिपकार्ट के कस्टमर जब किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए जब चेकआउट करेगा तब उसको दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से एक होगा जिसमें रकम का भुगतान एक महीने बाद करना होगा। जबकि, दूसरे ऑप्शन के तौर पर प्रॉडक्ट की कुल कीमत को तीन से 12 ईएमआई में बदलना होगा। जरूरत पड़ने पर कस्टर इससे 60,000 रुपये तक का लोन लेकर खरीदार कर सकेंगे। यह लोग कस्टमर के पिछले शॅपिंग एक्सपीरियंस पर ही दिया जाएगा। लोन की प्रक्रिया में महज 60 सेकंड लगेंगे। 2,000 रुपये से कम कीमत की खरीदारी पर यूजर्स के पास बिना ओटीपी के ही चेकआउट करने का भी ऑप्शन होगा। ड्यू अमाउंट को कस्टमर डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए चुका सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का यह स्टार्टअप छोटे किराना व्यापारियों के लिए बना मसीहा