ट्रंप ने कुश्ती कारोबारी को बनाया लघु कारोबारी प्रशासन का प्रमुख
नौ साल पहले कुश्ती क्षेत्र की जिस दिग्गज कारोबारी लिंडा मैकमहोन के पति को डोनाल्ड ट्रंप ने लाइव टीवी पर कुश्ती के एक मुकाबले के बाद गंजा कर दिया था, उसी लिंडा को आज उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए नामित किया है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा अब तक किए गए नामांकनों में यह सबसे अदभुत कहानी है। यह चर्चित हस्तियों के बीच रहने वाले एक बिगड़ैल अरबपति के व्हाइट हाउस तक के सफर को रेखांकित करती है। ट्रंप आगामी 20 जनवरी को दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतंत्र के शीर्ष पद का प्रभार संभालने वाले हैं। भावी रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने कल घोषणा की कि उन्होंने ‘स्मॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ की प्रमुख के रूप में लिंडा को नामित किया है। यह पद मंत्रिमंडल स्तर का है। लिंडा ने पिछले सप्ताह न्यूयार्क में ट्रंप से मुलाकात की थी। आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए कारोबारी कर दरों को कम करने और नियमनों को वापस लेने का वादा कर चुके ट्रंप ने मैकमहोन को ‘‘देश की शीर्ष महिला कार्यकारी अधिकारियों में से एक बताया।’’ ट्रंप के सत्तांतरण दल की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई को महज 13 लोगों के परिचालन से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी बना दिया, जिसके आज दुनियाभर में 800 से ज्यादा कर्मचारी हैं।’’
अवकाश प्राप्त मरीन जनरल जॉन केली आंतरिक सुरक्षा मंत्री होंगे
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने अवकाश प्राप्त मरीन जनरल जॉन केली को अपनी सरकार के आंतरिक सुरक्षा मंत्री के रूप चुना है। ट्रम्प की ट्रांजिशन टीम से निकटता से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। सेवानिवृत्ति से पहले जॉन केली का अंतिम कार्य गुआनतानामो बे हिरासत केन्द्र की निगरानी था। मरीन कोर में 1970 में शामिल होने वाले केली इसी वर्ष के आरंभ में सेवानिवृत्त हुए हैं। वह तीन वर्ष तक अमेरिकी दक्षिणी कमान के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने तीन साल इराक में काम किया है। इसके अलावा केली इराक या अफगानिस्तान युद्ध में अपनी संतान को खोने वाले अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनका बेटा मरीन द्वितीय लेफ्टिनेंट रॉबर्ट केली अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में नवंबर 2010 में मारा गया था। यदि सीनेट केली की नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह विभाग का प्रमुख बनने वाले पांचवे व्यक्ति और पहले गैर-वकील होंगे। हालांकि केली की नियुक्ति से ट्रम्प प्रशासन में सैन्य प्रभाव बढ़ने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं।