बीजिंग केपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुनिया भर की उड़ान पर निकला चीनी पायलट
चीन का एक विमान चालक और उसका चालक दल विमान के ज़रिए पूरी दुनिया का चक्कर काटने के लिए रवाना हो गया है। दुनियाभर की उड़ान का यह चीन का पहला प्रयास है।
एकल इंजन वाला टबरेप्रॉप टीएमबी 700 विमान दो साल की तैयारी के बाद कल बीजिंग केपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ।
अपनी 58 दिन की यात्रा में यह विमान 40 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा और रूस, अमेरिका, कनाडा, आइसलैंड और ब्रिटेन समेत 20 से ज्यादा देशों से होकर गुजरेगा।पायलट झांग बो के अनुसार, उड़ान के दौरान लगभग 50 पड़ाव होंगे। विमान प्राचीन रेशम मार्ग व्यापार वाला रास्ता पकड़ेगा।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, झांग की उम्र 50 साल से ज्यादा है और वह उड्डयन के दीवाने हैं। उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय में डॉक्टर की डिग्री के दौरान उड़ान भरना सीखा था। इस समय उनके पास 600 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव है।-पीटीआई