भारत में 10 अरब डालर की प्रतिबद्धता से अधिक का निवेश करेगा साफ्टबैंक
जापान के साफ्टबैंक ने आज कहा कि वह भारत में 10 अरब डालर की अपनी प्रतिबद्धता से भी अधिक निवेश करेगी। साफ्टबैंक सौर उर्जा उत्पादन व इंटरनेट आधारित कारोबार कर रही कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रही है। साफ्टबैंक के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी मासायोशी सोन ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में कहा,‘ हमने बीते कुछ साल में दो अरब डालर का निवेश पहले ही किया है.. हम 10 अरब डालर निवेश की प्रतिबद्धता को लांघ जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि साफ्टबैंक सौर उर्जा उत्पादन व ‘अनेक इंटरनेट आधारित कंपनियों’ में निवेश कर रही है। उन्होंने कहा,‘ हम इसे आगे बढ़ाते रहें।’ उल्लेखनीय है कि इसी साल की शुरआत में सोन भारतीय मीडिया में इसलिए भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने फैसला किया कि वह साफ्टबैंक की बागडोर भारत में जन्मे निकेश अरोड़ा को सौंपने के बजाय खुद प्रमुख बने रहेंगे। साफ्टबैंक ने 2014 में घोषणा की थी कि वह अगले दशक में भारत में 10 अरब डालर का निवेश करेगी। साफ्टबैंक ने अब तक स्नैपडील, ओला कैब्स, हाउसिंग डाट काम आदि में निवेश किया है।