भारत में मोबाइल फोन कारोबार में 1950 करोड़ रुपये निवेश करेगी कूलपैड
पीटीआई
चीनी की मोबाइल कंपनी कूलपैड भारत में कम कीमत वाले हैंडसेट बनाने व बेचने के लिए लगभग 1950 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कूलपैड ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी जियांग छाओ ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ हमने भारत में कारोबार 2007 में शुरू किया था और पहला फोन रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ बेचा। हम पहली बार अपने ब्रांड से स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा,‘ हमने अपने भारतीय कारोबार में मार्च 2017 तक 30 करोड़ डालर :1950 करोड़ रुपये: निवेश का प्रावधान किया है।’ कंपनी ने अपना डुअल सिम वाला 4जी स्मार्टफोन कूलपैड नोट3 पेश किया जिसकी कीमत 8999 रपये है। कंपनी इसे 20 अक्तूबर से स्नैपडील के जरिए बेचेगी। इस 5.5 इ’च स्क्रीन वाले फोन में 3जीबी रैम, 64जीबी मैमोरी व 13 एमपी कैमरा है।’