बारह तेरह साल के बच्चों ने तैयार किया सामाजिक मुद्दों पर मोबाइल एप
बेशक उनकी आयु 12 और 13 साल है। पर बैंगलूर शहर के इन दो बच्चों ने एक एंड्रायड सामाजिक एप ‘वीप्लेज’ विकसित किया है। इसे आज यहां पेश किया गया।
प्रियल जैन और प्रतीक महेश ने ऐसा एप विकसित किया है जिसके जरिये लोग प्रकृति के संरक्षण, भोजन प्रदान करने, गली के कुत्तों को भोजन देने, सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग तथा बेहतर स्वास्थ्य, साफसफाई तथा शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता जता सकते हैं।
एकाडगिल्ड ने यहां बच्चों के लिए एंड्रायड फॉर किड्स पर एक प्रौद्योगिकी समर कैंप का आयोजन किया। वीप्लेज एप के जरिये कोई व्यक्ति दस पौधे लगाने की प्रतिज्ञा कर सकता है। प्रतिबद्धता को पूरा करने के बाद प्रयोगकर्ता इसे सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर सकते हैं, दोस्तों को टैग कर सकते हैं और अंक जुटा सकते हैं। (पीटीआई)