तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 862 नए मामले, पंजाब और नागालैंड में पैर पसार रहा है वायरस
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 862 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 27,08,230 मामले हो गए, वहीं दस संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 36,214 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में 1,009 लोग संक्रमण मुक्त हुए। अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 26,61,428 है, वहीं अब 10,588 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
संक्रमण के सर्वाधिक 122 नए मामले चेन्नई से सामने आए। यहां अब तक 8,562 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। कोयंबटूर में इस अवधि में कोरोना वायरस के 99 मामले सामने आए।
बीते 24 घंटे में राज्य में 1,01,023 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हुई और अब तक कुल 5,18,30,749 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
वहीं, पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,02,517 हो गए हैं।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के कारण किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,562 बनी हुई है।
इन नये मामलों में से 10 मामले मोहाली में, आठ जालंधर में और दो-दो मामले गुरदासपुर और तरन तारन में सामने आए।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 219 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि पिछले 24 घंटों में 21 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 5,85,736 हो गई है।
इस बीच, चंडीगढ़ में कोविड का एक मामला सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 65,360 हो गए। शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 820 है।
तमिलनाडु और पंजाब के बाद नागालैंड में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को संक्रमण के कुल 31,922 मामले हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दीमापुर जिले में एक संक्रमित की मौत होने से मृतक संख्या 689 हो गई।
राज्य में 13 और लोग संक्रमणमुक्त हुए तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 29,998 हो गई।