कर्नाटक के किसानों को अब 24 घंटे बिजली, 800 करोड़ रु. देगी केंद्र सरकार
कर्नाटक को ग्राम ज्योति योजना के तहत 800 करोड़ रु उपलब्ध कराएगा केन्द्रकर्नाटक में 8 लाख ग्रामीण परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए 1,700 करोड़ रुपयेदेगी केंद्र
पीटीआई
केन्द्र सरकार किसानों को तीन फेज में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक को दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 800 करोड़ रपये उपलब्ध कराएगी।
कर्नाटक में बिजली परियोजना की समीक्षा बैठक के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘‘ केन्द्र सरकार अलग फीडर लाइन स्थापित करने के लिए कर्नाटक को दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 800 करोड़ रपये उपलब्ध कराएगी।’’ यहां जारी एक आधिकारिक बयान में गोयल के हवाले से कहा गया कि केन्द्र सरकार कर्नाटक में 8 लाख ग्रामीण परिवारों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए 1,700 करोड़ रुपये अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।