बरसात के मौसम में बच्चों को जूते, मोजे से छूट दें स्कूल :केरल बाल अधिकार आयोग

- +0
Share on
- +0
Share on
Share on
स्कूली बच्चों को राहत देते हुए केरल के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे बरसात के मौसम में बच्चों को जूते-मोजे पहनने के लिए बाध्य ना करें।
एक अभिभावक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि गीले जूते-मोजे पहनने पर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो जाती है। इसी के आधार पर आयोग की अध्यक्ष शोभा कोशी और सदस्य के. नजीर ने यह निर्देश दिया।

सामकान्य शिक्षा सचिव, जन शिक्षण निदेशक, सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे इस संबंध में स्कूलों को सूचित करें। उनसे 10 दिनों के भीतर क्रियान्वयन रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। यह निर्देश ऐसे वक्त में आया है जब केरल में दक्षिण-पश्चिमी मानसून अपने पूरे शबाब पर है। (पीटीआई)-
- +0
Share on
- +0
Share on
Share on