‘ए किंगडम फॉर हिज़ लव’ में फिर ज़िंदा हुई उदयन और वासवदत्ता की सदियों पुरानी प्रेम गाथा
कौशांबी के राजा उदयन और उज्जैनी की राजकुमारी वासवदत्ता की प्रेम कहानी एक नयी किताब में फिर से कही गई है। वासवदत्ता के लिए उदयन की भावना और फिर एक हथिनी पर बैठकर उनके भाग जाने की घटना कहानी को रोचक बनाती है।
राजकुमारी वासवदत्ता राजा उदयन को बंदी बनाने वाले उज्जैनी के राजा अवंतिराज चंडप्रद्योत महासेन की पुत्री थी। अवंतिराज ने उदयन को बंदी बना लिया था, जो बाद में अवंतिराज की पुत्री के साथ एक हथिनी पर चढ़कर भाग गया था।
‘ए किंगडम फॉर हिज़ लव’ नाम की इस किताब को वाणी महेश और शाइनी एंटनी ने लिखा है तथा अमर चित्रकथा ने इसे प्रकाशित किया है। इसमें मूलत: महाकवि भास के संस्कृत नाटक ‘स्वप्न वासवदत्ता’ को फिर से बताया गया है।
लेखकों का कहना है कि उन्होंने किताब पर काम करते समय कई स्रोतों...कथासरित्सागर और भास के मूल संस्कृत नाटक तथा अमर चित्रकथा से उदयन कॉमिक...का अध्ययन किया।
शाइनी ने कहा, ‘‘इस तरह हमारे अपने इनपुट में हर जगह से विवरण लेकर, कहानी इस तरह लिखी गई जिसने हमें प्रसन्न कर दिया।’’ (पीटीआई)