स्टार्टअप पहल के तहत कारोबार शुरू करने में मदद के लिए तंत्र बनायेगी सरकार
पीटीआई
कारोबार शुरू करने के लिए स्टार्टअप पहल के सभी आयामों को समर्थन देने के वास्ते सरकार ने स्व रोजगार एवं प्रतिभा उपयोग :सेतु: व्यवस्था बनाई है और स्टार्टअप इंडिया पहल को बैंकों की 1.25 लाख शाखाओं के जरिये वित्त पोषित किया जा रहा है।
लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताव रूडी ने कहा कि स्टार्टअप योजना के तहत कम से कम एक दलित या आदिवासी और एक महिला उद्यमी को कारोबार खड़ा करने में वित्तीय मदद करने का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2015 में शुरू इंडिया एस्पिरेशन फंड के तहत सिडबी ने 2000 करोड़ रूपये की पूंजी के साथ देश में स्टार्टअप को मजबूती प्रदान करने की पहल की है।
रूडी ने कहा कि टाइड योजना के तहत 147 स्टार्टअप को सहयोग प्रदान किया गया है।