ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट: 15 सालों में भारतीय बाज़ार में हो सकता है 10 ट्रिलियन डॉलर तक का निवेश
डीआईपीपी ने इंटरनैशनल फ़ाइनैंस कॉर्पोरेशन, इंडियन प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल असोसिएशन के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय फ़ंड मैनेजर्स, स्टार्टअप्स, सरकारी अधिकारियों आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए, गोवा के मंत्री रोहन खाउंते ने कहा था कि स्टार्टअप शुरू करने वाले लोगों के लिए गोवा ख़ास पसंद बनता जा रहा है। गोवा में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ रोज़गार के बेहतर मौक़े भी बढ़ते जा रहे हैं।
ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट 2018 के दौरान संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "देश को अपना राजकोष बढ़ाने के लिए पहले से कहीं अधिक नए विचारों और संपत्ति की ज़रूरत होगी।" यह सम्मेलन, डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी ऐंड प्रमोशन (डीआईपीपी) की एक मुहिम है। 2018 में इस सम्मेलन की शुरुआत गोवा से 7 दिसंबल को हुई। डीआईपीपी ने इंटरनैशनल फ़ाइनैंस कॉर्पोरेशन, इंडियन प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल असोसिएशन के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय फ़ंड मैनेजर्स, स्टार्टअप्स, सरकारी अधिकारियों आदि ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के साथ-साथ गोवा के राजस्व, आईटी, श्रमिक एंव रोज़गार मंत्री रोहन खाउंते भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य मूलरूप से भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम में निवेश के मौकों पर विमर्श करने का साथ-साथ भारतीय मार्केट से संबंधित विभिन्न अवसरों और नई तकनीकों को प्रदर्शित करना था। डीआईपीपी के सचिव रमेश अभिषेक ने इस सम्मेलन का प्रारूप तैयार किया था। उन्होंने बताया, "इस कार्यक्रम की मदद से हमें भारतीय ईकोसिस्टम में मौजूद अवसरों और चुनौतियों के बारे में बारीकी से जानने का अवसर मिलेगा।"
उन्होंने भारतीय ईकोसिस्टम में बिज़नेस की संभावनाओं, पहले से कहीं अधिक तेज़ी से मिलने वाले इनवायरमेंटल क्लियरेंस (600 दिनों के बजाय 140 दिन), जीएसटी के बाद से राज्यों के बीच से चेक पोस्ट का हटना जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने जानकारी दी कि पहले के समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिज़नेस करने की सहूलियत के संबंध में 2009 तक भारत 133वें स्थान पर था और हाल में देश की रैंकिंग 77वें पायदान पर है।
2016 में स्टार्टअप इंडिया मुहिम की शुरुआत के बाद से अभी तक भारत सरकार के पास 14,479 स्टार्टअप्स ने पंजीकरण करा लिया है। डीआईपीपी के सचिव ने आगे कहा, "मार्च 2025 तक 100 बिलियन रुपए का फ़ंड मुहैया कराया जाना है।" स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत, सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए एक वर्चुअल इनक्यूबेश प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की, जहां पर वे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा, "स्टार्टअप इंडिया के लॉन्च से पहले, भारत के सिर्फ़ चार राज्यों ने स्टार्टअप से संबंधित नीतियां अपनाई थीं। जनवरी 2016 से अभी तक 16 राज्यों ने अपनी स्टार्टअप नीतियां तैयार कर ली हैं और उन्हें लागू भी कर लिया है।"
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए, गोवा के मंत्री रोहन खाउंते ने कहा था कि स्टार्टअप शुरू करने वाले लोगों के लिए गोवा ख़ास पसंद बनता जा रहा है। गोवा में निवेश की संभावनाओं के साथ-साथ रोज़गार के बेहतर मौक़े भी बढ़ते जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि भारत आने वाले 15-16 सालों में 10 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की तैयारी है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत इस बढ़ोतरी के लिए पूरी तरह से तैयार था और इस दिशा में ही अगले एक दशक में भारत में 100 एयरपोर्ट्स तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने यह घोषणा भी कि हर साल गोवा में दिसंबर के पहले शुक्रवार ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट का आयोजन किया जाएगा। ग्लोबल वेंचर कैपिटल समित के दौरान मोबिलाइज़िंग ग्लोबल कैपिटल फ़ॉर इनोवेशन पर एक रिपोर्ट भी जारी की गई।
ग्लोबल वेंचर कैपिटल समित 2018 के में योर स्टोरी ने डिजिटल मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान योर स्टोरी ने फ़ेसबुक पोस्ट्स और लाइव ट्वीट्स के माध्यम से हर जानकारी को अपने पाठकों तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: कलेक्टरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले ओपी चौधरी का क्या हुआ?