पूरे गांधीनगर में इंटरनेट कभी भी, कहीं भी...शहर में वाई-फाई की सुविधा
गांधीनगर को वाई-फाई क्षेत्र बनाने के लिए पायलट परियोजना पर काम कर रहा है जीएमसीकेंद्र के स्मार्ट सिटी के तहत किया जाएगा कामफिलहाल पायलट परियोजना
पीटीआई
केंद्र के स्मार्ट सिटी के दृष्टिकोण के मुताबिक, गांधीनगर नगर निगम :जीएमसी: पूरे शहर में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराना चाहता है और इसी के तहत मौजूदा समय में वह एक पायलट परियोजना पर काम कर रहा है।
जीएमसी की मेयर हंसाबेन मोदी ने पीटीआई भाषा को बताया ‘‘हां, हमलोग नाममात्र की दर पर लोगों को वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं। परियोजना के संक्षिप्त अवधि में कार्यान्वयन की जांच के लिए हम लोगों ने 11 सेक्टर की पहचान की है। इस पायलट परियोजना के परिणामों को देखते हुए हम अपनी योजनाएं बनायेंगे।’’ उन्होंने बताया ‘‘पायलट परियोजना का बजट एक करोड़ रपये है, और हमारा विचार राजधानी गांधीनगर को स्मार्ट सिटी बनाने का है। गैर अक्षय उर्जा को बचाने के लिए हम लोग सरकारी भवनों पर सौर उर्जा के पैनल लगाने पर भी विचार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम अपनी उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए श्मशान घाट के आसपास उत्पन्न मिथेन गैस का भी दोहन करना चाहते हैं।’’ हंसाबेन इस नये निगम की पहली महिला मेयर हैं।
इस वर्ष की शुरुआत में पद भार संभालने वाली मेयर ने कहा कि नये नगर निकाय का गठन हो गया है लेकिन अब भी ‘‘हम लोगों के पास बहुत कम शक्तियां हैं।’’