स्टार्टअप: 400 से ज्यादा उद्यमी कर लाभ पाने की कतार में
देश में 400 से ज्यादा उद्यमियों ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के पास उन्हें नवोन्मेषी स्टार्टअप्स के तौर पर पहचान देने के लिए आवेदन किया है ताकि वह कर लाभ एवं अन्य सुविधाओं को पा सकें।
एक अधिकारी ने बताया कि एक अंतर-मंत्रालयी समिति ऐसे आवेदनों की पड़ताल कर रही है। यह 189 आवेदनों पर पहले ही विचार कर चुकी है और उनमें से 148 को उचित दस्तावेज जमा कराने को कहा है।
इसके अलावा 10 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है क्योंकि उनमें कोई भी नवोन्मेष नहीं पाया गया। (पीटीआई )