गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी धनबाद से गिरफ्तार, पहचान छुपा कर पेट्रोल पंप पर कर रहा था काम
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में शामिल एक आरोपी को एसआईटी ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी पहचान बदलकर एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था।
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी को बेंगलुरु से आई एसआईटी ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी।
गौरी की हत्या के इस आरोपी का नाम ऋषिकेश देवडीकर है। यह आरोपी हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा था।
गौरतलब है कि ऋषिकेश इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 18 आरोपी है। मामले से जुड़े मुख्य जांच अधिकारी ने डेक्कन हेराल्ड को बताया है कि उन्होने ऋषिकेश के घर की तलाशी लेते हुए कई तथ्य इकट्ठे किए हैं। लोकल न्यायालय में पेश करने के बाद ऋषिकेश को टीम अपने साथ बेंगलुरु लेकर आएगी।
पकड़ा गया आरोपी ऋषिकेश कतरास के एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप पर अपनी पहचान छुपा कर काम कर रहा था। गौरी लंकेश मामले में बड़ी सफलता हासिल करने वाली इस एसआईटी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
गौरी लंकेश को कन्नड़ का क्रांतिकारी पत्रकार माना जाता था। गौरी लंकेश दक्षिणपंथ की बड़ी आलोचक थी। गौरीन लंकेश को उनके विचारों के लिए कट्टर हिन्दूवादी संगठनों से लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। कर्नाटक में जन्मीं गौरी के पिता पी लंकेश प्रख्यात कवि और पत्रकार थे।
गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को उनके घर पर तब हुई जब वे अपने घर का दरवाजा खोल रहीं थीं। हमलावरों ने उन्हे निशाना बनाते हुए कई गोलियां दागी, जिनमे से एक गोली उनके सिर पर जबकि दो गोलियां उनके सीने में लगीं।
गौरी लंकेश की हत्या के बाद देश भर में विरोध के स्वर फूट पड़े थे। राजधानी दिल्ली में भी पत्रकारों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपना विरोध जताया था।
गौरी लंकेश की हत्या के बाद मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी हत्या होने के 6 महीने बाद की थी, तब एसआईटी ने हिन्दू युवा सेना से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी के बाद पुलिस ने अवैध कारतूस भी बरामद किए थे।