Akasa Air से इन दो जगहों का भी कर सकेंगे सफर, 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है सेवा
नई उड़ानें बेंगलुरु और अगरतला के बीच निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराएंगी. इसके अलावा गुवाहाटी में विमान के बदलाव की कोई जरूरत नही होगी.
विमानन कंपनी आकासा एयर (Akasa Air) अब पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिये भी उड़ान सेवा देगी. कंपनी 21 अक्टूबर से त्रिपुरा के अगरतला और असम के गुवाहाटी के लिये उड़ान सेवा शुरू करेगी. कंपनी ने इस साल 7 अगस्त से घरेलू मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू कीं.
ने बयान में कहा कि एयरलाइन इस विस्तार के तहत दो उत्तर-पूर्वी जिलों को अपने सातवें और आठवें गंतव्यों के रूप में जोड़ेगी.कहा गया है कि ये नई उड़ानें बेंगलुरु और अगरतला के बीच निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराएंगी. इसके अलावा गुवाहाटी में विमान के बदलाव की कोई जरूरत नही होगी.
कितना रह सकता है किराया
बेंगलुरु-अगरतला के लिए
दोनों नए रूट्स पर हवाई किराए की बात करें तो आकासा एयर की वेबसाइट के मुताबिक, बेंगलुरु से अगरतला के लिए 21 अक्टूबर की तारीख में एक वयस्क व्यक्ति के मामले में एकतरफा हवाई किराया 10715 रुपये शो हो रहा है. वहीं 22 अक्टूबर को यह किराया 12625 रुपये, 23 अक्टूबर को 10715 रुपये और फिर 24 अक्टूबर से लेकर आगे की तारीखों के लिए 8314 रुपये शो हो रहा है.
वहीं अगरतला से बेंगलुरु के लिए एकतरफा हवाई किराया, एक वयस्क व्यक्ति के लिए 21 से 28 अक्टूबर तक 8000 रुपये से ज्यादा है, 29 व 30 अक्टूबर को यह 9300 रुपये से ज्यादा है, वहीं 31 अक्टूबर के बाद यह घटकर फिर 8000 रुपये से ज्यादा शो हो रहा है.
बेंगलुरु-गुवाहाटी रूट पर किराया
बेंगलुरु से गुवाहाटी के लिए एक वयस्क व्यक्ति का एकतरफा हवाई किराया 21 अक्टूबर को 10652 रुपये है, 22 अक्टूबर को यह 12352 रुपये और 23 अक्टूबर को 10652 रुपये शो हो रहा है. वहीं 24 अक्टूबर और इसके बाद की तारीखों के लिए यह किराया 8552 रुपये शो हो रहा है.
गुवाहाटी से बेंगलुरु के लिए एक वयस्क व्यक्ति के लिए आकासा एयर का एकतरफा हवाई किराया 21 से लेकर 28 अक्टूबर तक 8600 रुपये से ज्यादा है. 29 व 30 अक्टूबर को यह किराया 9900 रुपये से ज्यादा शो हो रहा है. 31 अक्टूबर के बाद नवंबर में केवल 5 व 6 नवंबर को छोड़कर किराया गिरकर फिर से 8600 रुपये से ज्यादा के स्तर पर शो हो रहा है.
बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर अतिरिक्त दैनिक उड़ानों की भी घोषणा
आकासा एयर ने कहा है कि एयरलाइन 21 अक्टूबर से आठ शहरों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी और अगरतला के साथ कुल 11 नॉन स्टॉप रूट्स पर उड़ान भरेगी. एयरलाइन ने मौजूदा क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए 21 अक्टूबर से बेंगलुरु-चेन्नई मार्ग पर अतिरिक्त दैनिक उड़ानों की भी घोषणा की है. आकासा एयर को उम्मीद है कि अक्टूबर अंत तक इसके नेटवर्क पर 300 वीकली फ्लाइट्स होंगी.