चोरी छिपे ली गईं तस्वीरों पर Alia Bhatt की बहन शाहीन भट्ट, अर्जुन कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्रिटीज ने भी जताया ऐतराज
आलिया के लिविंग रूम की लीक तस्वीरों के मामले पर अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर ने भी आलिया के समर्थन में स्टोरी शेयर की थी. हालांकि शाम में दोनों ही सेलेब्रिटीज ने स्टोरी डिलीट कर दी.
Alia Bhatt ने बुधवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम(Instagram) स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने निजता के हनन की शिकायत की थी. दरअसल दो लोगों ने उनके पड़ोस की बिल्डिंग से जूम लेंस लगाकर आलिया के लिविंग रूम की तस्वीर ली थी, जिसे एक नामी मीडिया हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पब्लिश भी किया.
आलिया ने इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस(Mumbai Police)) को टैग करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा कि क्या हम अपने ही घर में सुरक्षित नहीं महसूस कर सकते हैं? उनके पोस्ट करने के बाद से कई बॉलीवुड की सेलेब्रिटीज ने भी इसे गलत हरकत बताते हुए अपनी राय रखी है.
आलिया भट्ट के पोस्ट को रीशेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने इसकी आलोचना की. उन्होंने लिखा, 'एक पब्लिक फिगर होने से पहले वो एक महिला हैं और एक महिला अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. जो लोग भी पब्लिक फिगर या सेलेब्रिटीज की तस्वीरों के जरिए अपनी रोजी रोजी चलाते हैं हम उनकी स्थिति समझते हैं लेकिन उन्हें भी ये बात समझनी होगी कि अपने काम को करते हुए एक दायरे का पालन करना होगा. एक मीडियाकर्मी होने के नाते ये आपका व्यवसाय है लेकिन आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका काम किसी महिला को असुरक्षित न महसूस कराए और ना ही किसी की निजता का हनन करे.'
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट, करण जौहर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, अनुष्का शर्मा, सुष्मिता सेन जैसे कुछ अन्य सेलेब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर इस वाकये पर अभिनेत्री के समर्थन में आए और पोस्ट साझा किए.
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने लिखा, “क्या कंटेंट के लिए पड़ोसियों के घर में छुप कर लोगों की तस्वीर लेना कूल है? समझदार लोग, कैमरे के साथ, सड़क के उस पार दूसरी बिल्डिंग में बैठकर एक महिला की उसके ही घर के अंदर जूम लेंस लगाकर तस्वीरें खींच रहे हैं जिसके बारे में उसे कोई खबर नहीं है.
सिर्फ इसलिए कि एक औरत सेलेब्रिटी है इसका मतलब ये नहीं कि बिना उसकी जानकारी, सहमति के फोटो लेना सामान्य है.अगर यही काम किसी सामान्य इंसान के साथ किया जाए तो उसे पूरी तरह शोषण माना जाएगा और निजता पर हमला बताया जाता और यहां भी यही हुआ है. लोगों के अंदर सामान्य शिष्टता भी नहीं बची है, ये बेहद डरावना है.’’
अनुष्का शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में लिखा, ‘ये लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. 2 साल पहले हमने भी इसी वजह से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. तब हमने सोचा था कि इन्हें दूसरों के प्राइवेस स्पेस और प्राइवेसी का सम्मान होगा लेकिन ये लोग अभी भी वही काम कर रहे हैं. बेहद शर्मनाक!! ये वही लोग हैं जो लाख मना करने के बाद भी लगातार हमारी बेटी की फोटो लगातार पोस्ट करते रहे हैं.’
करण जौहर ने भी अपनी स्टोरी में लिखा था, ‘यह पूरी तरह निजता का हनन है और इसकी कोई भी सफाई काफी नहीं होगी. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हर शख्स मीडिया के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है. लेकिन, इसकी एक सीमा होनी चाहिए. लोगों के पास इतना अधिकार तो है कि वो कम से कम अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सकें. ये कोई एक्टर या सेलेब्रिटी का मसला नहीं है ये एक सामान्य मानवाधिकार है.’
हालांकि करीबन शाम साढ़े चार बजे के आसपास करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये स्टोरी डिलीट कर दी. उनकी ही तरह एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी स्टोरी को हटा दिया.
जिसमें उन्होंने लिखा था ‘मेरे साथ भी कई बार ऐसा हो चुका है. मैं समझती हूं दोनों इंडस्ट्री की एक दूसरे पर निर्भरता है. इसलिए मुझें वहां तस्वीरें खिंचवाने में कोई ऐतराज नहीं है जिसकी मुझे पहले से जानकारी है या मैं मानसिक रूप से तैयार हूं. लेकिन इसके बावजूद कई बार निजी जगहों पर जैसे जिम जाते हुए, जिम के अंदर से मेरी तस्वीरें लेकर छापी गई हैं, जो बिल्कुल गलत हैं.’
हालिया अपडेट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट से एफआईआर दर्ज कराने को कहा. इस पर उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया कि उनकी पीआर टीम उक्त मीडिया पोर्टल के साथ संपर्क में हैं और मुद्दे पर बातचीत हो रही है. मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल के लिए जरिए इसकी जानकारी दी.