फिल्म उद्योग के एक लाख दैनिक श्रमिकों को मासिक राशन उपलब्ध कराएंगे मेगास्टार अमिताभ बच्चन
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वैलर्स के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन ने फिल्म उद्योग से जुड़े डेली वेज वर्करों के लिए बड़ा कदम उठाया है।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस महामारी के बीच अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ से जुड़े डेली वेज़ वर्करों के एक लाख परिवारों को मदद करने देने के लिए मासिक राशन देने का वादा किया है।
यह पहल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वैलर्स के सहयोग से की जा रही है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स द्वारा जारी एक बयान में कहा गया,
"हम जिस स्थिति में हैं उसे देखते हुए श्री बच्चन द्वारा की गई एक पहल का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करते हैं, जिसके माध्यम से देश भर में 1,00,000 परिवारों को मासिक राशन उपलब्ध कराया जाएगा।”
इसके लिए देश की एक बड़ी हाइपरमार्केट श्रंखला के साथ टाईअप किया गया है, जिसके तहत अखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ के दैनिक भत्ता श्रमिकों को कूपन मुहैया कराये जाएंगे, जिसके जरिये वे राशन पा सकेंगे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इन श्रमिकों को राशन कब से मिलना शुरू होगा?
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि एसपीएन ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दैनिक वेतन भोगियों के घरों का समर्थन करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की पहल की है।
उन्होने आगे कहा है कि एसपीएन यह सुनिश्चित करेगा कि कम से कम 50,000 श्रमिकों और उनके परिवारों को एक महीने के लिए राशन की आपूर्ति हो सके।
गौरतलब है कि 77 साल के अमिताभ बच्चन साल 2010 से सोनी के लिए रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने लघु फिल्म ‘फैमिली’ में भी काम किया, जिसे प्रसून पांडे द्वारा निर्देशित किया गया है।
स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में बात करती हुई इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ के अलावा रजनीकांत, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, मोहनलाल, ममूटी, सोनाली कुलकर्णी, शिव राज कुमार, प्रोसेनजीत चटर्जी, और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं।