अंशु मलिक ने रचा इतिहास, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
अंशु मलिक ने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक में डेब्यू किया और अब कुश्ती की दुनिया में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अंशु दो एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता हैं, जिसमें गोल्ड और एक रैंकिंग सीरीज सिल्वर मेडल शामिल हैं।
अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मलिक इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं।
अंशु मलिक गुरुवार को नॉर्वे के ओस्लो में ओलंपिक पदक विजेता हेलेन मरॉलिस (Helen Maroulis) से फाइनल में 4-1 से हार गईं। अमेरिकी पहलवान ने शिखर संघर्ष के दौरान महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में अंशु मलिक पर जीत दर्ज की, स्वर्ण पदक अपने नाम किया
गौरतलब हो कि अंशु मलिक 2016 से SAI (Sports Authority of India) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ की प्रशिक्षु हैं।
अंशु मलिक ने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक में डेब्यू किया और अब कुश्ती की दुनिया में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अंशु दो एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता हैं, जिसमें गोल्ड और एक रैंकिंग सीरीज सिल्वर मेडल शामिल हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को, अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास कि किताबों में अपना नाम दर्ज कराया था।
अंशु मलिक से पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं। सुशील ने साल 2010 में भारत को इकलौता गोल्ड दिलाया था।
YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।
TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।