क्या अब भारत में सस्ता होगा आईफोन 12? Apple ने किया ये बड़ा ऐलान
Apple कंपनी ने अपने हालिया जारी बयान में कहा है कि लोकल ग्राहकों के लिए भारत में ही आईफोन 12 का उत्पादन करके गर्व महसूस कर रही है।
अगर आप भी अपनी जेब में आईफोन रखने की चाहत पाले बैठे हैं, लेकिन आईफोन (iPhone) की कीमत आपकी इस चाहत के आड़े आ रही है तो शायद आपकी इस समस्या का समाधान जल्द ही हो सकता है। Apple के iPhone 12 के संबंध में एक ऐसा कदम उठाया है जिससे संभवत: इस फोन की कीमत में गिरावट देखी जा सकती है।
Apple कंपनी ने अपने हालिया जारी बयान में कहा है कि लोकल ग्राहकों के लिए भारत में ही आईफोन 12 का उत्पादन करके गर्व महसूस कर रही है।
गौरतलब है कि Apple के तमाम फोनों का निर्माण बड़ी तादाद में चीन में होता रहा है, लेकिन बीते कुछ समय में अमेरिका और चीन के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए Apple ने अपने आईफोन निर्माण को चीन से अन्य देशों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
मालूम हो कि आईफोन के भीतर लगने वाले कोम्पोनेंट को अलग-अलग कंपनियाँ बनाती हैं और बाद में इन्हे असेंबल किया जाता है। भारत में आईफोन के निर्माण का तात्पर्य इसी असेंबली से है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 का निर्माण तमिलनाडु स्थित प्लांट में किया जाएगा।
भारत में होने वाली आईफोन 12 की असेंबली को पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान से भी सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। भारत में आईफोन के निर्माण के लिए एप्पल ने फॉक्सकॉन और विस्ट्ऱॉन जैसी थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ समझौता भी किया है, जिसके तहत आईफोन SE, आईफोन 10R और आईफोन 11 का निर्माण भी हुआ है।
इस संबंध में देश के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट किया है। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत को मोबाइल और कम्पोनेंट के निर्माण का एक बड़ा केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को देखकर अच्छा लग रहा है, यह अब वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहा है। इससे देश में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।”
Apple के लिए भारत उसके सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और देश के भीतर ही फोन असेंबली से इसके निर्माण में लगने वाले समय में कमी आएगी और इससे Apple को उसके प्रतिद्वंदियों के सामने मजबूती से खड़े रहने में मदद मिलेगी।
जानकारों के अनुसार भारत में असेंबल होने वाले आईफोन को भारत में बेचे जाने के साथ ही इसे विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
वहीं अगर कीमत की बात करें तो आईफोन 12 से पहले भी देश में Apple ने अन्य आईफोन को असेंबल किया है, लेकिन इसके बावजूद उन फोनों की कीमतों कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, अब देश के भीतर आईफोन 12 के निर्माण के बाद उसकी कीमत पर कंपनी क्या फैसला लेती है यह देखने वाली बात होगी।
आईफोन 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 5G इनेबल्ड यह फोन Apple की A14 चिपसेट, सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और आईओएस 14 के साथ आता है, जिसे बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने iPad की असेंबली को भी आने वाले समय में भारत में शुरू करना चाहती है।
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Apple का सीधा मुक़ाबला सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के साथ है। Apple के सीईओ टिम कुक के अनुसार भारत में Apple का कारोबार बढ़ रहा है और दिसंबर की तिमाही में कंपनी के कारोबार में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। कुक ने इस ग्रोथ के लिए अपने ऑनलाइन स्टोर्स को अधिक श्रेय दिया है।