इस ऑटोरिक्शा चालक ने रखा है सफाई का खास ख्याल, ऑटो में बैठने से पहले सवारियाँ धोती हैं अपने हाथ

इस ऑटोरिक्शा चालक ने रखा है सफाई का खास ख्याल, ऑटो में बैठने से पहले सवारियाँ धोती हैं अपने हाथ

Wednesday June 03, 2020,

2 min Read

ऑटोरिक्शा चालक ने अपने ऑटो में लिक्विड शॉप के साथ ही पानी की व्यवस्था भी है, जिसके जरिये सवारी टैप खोलकर अपने हाथों को धो सकती हैं।

(फोटो साभार: ट्विटर)

(फोटो साभार: ट्विटर)



कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता अब हमारी पहली प्राथमिकता बन गई है। मास्क पहनने और हैंड सैनेटाइजर के उपयोग से लेकर सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन तक, लोग अब खुद को संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। सरकार भी इस समय देशवासियों से स्वच्छता के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रही है।


इस बीच सोशल मीडिया पर ऑटोरिक्शा चालक का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटोरिक्शा चालक यह सुनिश्चित कर रहा है कि उसके ऑटो में बैठने वाला शख्स पहले अपने हाथों को जरूर धो ले।


 इस ऑटोरिक्शा चालक ने अपने ऑटो में लिक्विड शॉप के साथ ही पानी की व्यवस्था भी है, जिसके जरिये सवारी टैप खोलकर अपने हाथों को धो सकती हैं।


ट्विटर पर यह वीडियो देश के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयंका ने शेयर किया है। वीडियो के साथ दिये गए कैप्शन में उन्होने लिखा, “हाथ धोने और सैनिटाइजर सुविधाओं के साथ ऑटो रिक्शा”।


वीडियो को ट्विटर पर करीब 60 हज़ार बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 32 सौ से अधिक बार लाइक भी किया गया है। ट्विटर पर वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लोग ऑटो रिक्शा चालक की तारीफ कर रहे हैं।


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 2 लाख 8 हज़ार पार कर चुकी है, जबकि देश में 1 लाख से अधिक लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।