हवाई ईंधन की कीमतों में कटौती, क्या सस्ता होगा हवाई जहाज का सफर ?
पिछले महीने की 16 तारीख को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा किया था और इसी के साथ ATF की कीमत बढ़कर 1.23 लाख रु. प्रति किलोलीटर हो गई थी.
पहले जनवरी तक टर्बाइन फ्यूएल की कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो मई तक आते-आते बढ़कर 1.23 लाख रु. प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई. जनवरी से लेकर मई तक यह ATF की कीमतों में दसवीं बार हुई बढ़ोत्तरी थी. उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद हवाई जहाज से यात्रा करना और भी महंगा हो जाएगा क्योंकि टरबाइन फ्यूएल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं.
लेकिन इस सबके बीच अब एक राहत वाली खबर आई है. राज्य स्वामित्व वाली ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूएल की कीमतों में 1564 रु. प्रति कलोलीटर की कटौती की है. इसी के साथ फ्यूएल की कीमत 1,23,039 रु. प्रति किलोलीटर से घटकर 1,21,475 रु. प्रति किलोलीटर हो गई है.
पिछले चार महीने एविएशन टर्बाइन फ्यूएल के लिए संकट भरे रहे हैं. तकरीबन हर पंद्रह दिन पर इसकी कीमत में इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी तो 16 मार्च में हुई, जब एकाएक ATF की कीमत 18.3 फीसदी बढ़ा दी गई. इसके बाद 1 अप्रैल को ATF की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा हुआ, फिर 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी का और 1 मई को 3.22 फीसदी का.
हवाई यात्रा पहले से ही अन्य यातायात के संसाधनों के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगी है और उसकी मुख्य वजह है एविएशन टर्बाइन फ्यूएल का सामान्य फ्यूएल के मुकाबले महंगा होना. हवाई यात्रा के खर्च में 40 फीसदी योगदान एविएशन टर्बाइन फ्यूएल का ही होता है.
ATF के दामों में आई कमी के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत घटकर 121,475.74 रु. प्रति किलोलीटर हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब ATF की कीमत 120,306.99 रु. प्रति किलोलीटर हो गई है. चेन्नई में इन दोनों महानगरों से ज्यादा 125,725.36 रु. प्रति किलोलीटर हो गई है. हालांकि दाम घटने के बावजूद कोलकाता में ATF की कीमतें अभी सबसे ज्यादा हैं, जहां यह 126,369.98 रु. प्रति किलोलीटर है.
Edited by Manisha Pandey