भारत में बैन होने के बाद अब टिकटॉक उठाने जा रही है ये बड़ा कदम!
टिकटॉक अमेरिका में भी भारी जांच का समान कर रही है, संदेह है कि चीनी सरकार कंपनी से यूजर डाटा मांगती है।
कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और निजता में उत्पन्न हुए खतरे का हवाला देते हुए 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें लॉकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक भी शामिल था। टिकटॉक के लिए भारत उसके सबसे बाज़ार में से एक था, लेकिन बैन होने के बाद अब उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी टिकटॉक के खिलाफ कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है।
इस बीच टिकटॉक ने अब अपने हेडक्वार्टर को चीन से हटाने का मन बना लिया है। खबरों में है कि ऐप ब्रिटेन की सरकार से अपना मुख्यालय लंदन में स्थापित करने को लेकर चर्चा कर रही है। इससे जुड़े हुए लोगों का मानना है कि कंपनी का यह कदम उसे उसके चीनी स्वामित्व से दूर रखने के लिए उठाया गया है।
खबरों की मानें तो लंदन कई स्थानों में से एक है, जिन पर कंपनी विचार कर रही है, लेकिन इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
टिकटॉक अमेरिका में भी भारी जांच का समान कर रही है, संदेह है कि चीनी सरकार कंपनी से यूजर डाटा मांगती है। गौरतलब है कि टिकटॉक का स्वामित्व चीनी कंपनी बाइटडांस के पास है।
भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद कई अन्य देशी ऐप्स इस क्षेत्र में अपनी जगह बना रही है, जिसमें मित्रों, रोपोसो और चिंगारी जैसी ऐप्स शामिल हैं।