बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की तस्वीरों को हर तरफ मिल रहा प्यार, जन्मदिन के मौके पर बराक ने किया था ट्वीट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पत्नी मिशेल ओबामा के जन्मदिन पर कुछ प्यारी तस्वीरों के साथ जन्मदिन के लिए संदेश ट्वीट किया था, यह ट्वीट दुनिया भर से प्यार बटोर रहा है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर बड़ी तेजी से चर्चा बटोर रही हैं। यह तस्वीरें बराक ओबामा ने 17 जनवरी अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के जन्मदिन पर पोस्ट की थीं।
तस्वीरों के साथ दिये गए कैप्शन में बराक ओबामा ने लिखा,
“हर सीन में तुम मेरी स्टार हो मिशेल, जन्मदिन मुबारक”
मिशेल और बराक की इस तस्वीर को दुनिया भर से प्यार मिल रहा है। इन तस्वीरों को अब तक 28 लाख से अधिक लाइक और 9 लाख 95 हज़ार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं। मिशेल के लिए बराक कई बार तस्वीर और प्यार भरे संदेश ट्वीटर पर पोस्ट करते रहते हैं।
ओबामा ट्वीटर पर सबसे अधिक लोकप्रिय व्यक्तियों में से एक हैं। ट्वीटर पर ओबामा के 112.3 मिलियन (11 करोड़ 23 लाख) से अधिक फॉलोवर्स हैं। फॉलोवर्स की संख्या के आधार पर ओबामा ट्वीटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले इंसान हैं, जबकि इस लिस्ट में अमेरिका के मौजूदा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का नाम 10वें नंबर पर आता है, जिनके 7 करोड़ 10 लाख फॉलोवर्स हैं।
गौरतलब है कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी ट्वीटर पर अपने ट्वीट को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं। हाल ही में राष्ट्रपति ने एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट की है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ओबामा उन्हे दूरबीन से देखते हुए नज़र आ रहे हैं।
ट्रम्प के इस ट्वीट को अबतक 2 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं, लेकिन इस तस्वीर के लिए लोग ट्रम्प को ट्रोल भी कर रहे हैं।