CoinSwitch अपने प्लेटफॉर्म पर स्टॉक ट्रेडिंग फीचर जोड़ने की तैयारी में
जैसा कि पिछले कुछ सालों में दुनियाभर के क्रिप्टो मार्केट तो तगड़ा झटका लगा है, ऐसे में कॉइनस्विच क्रिप्टोकरेंसी से परे अपना दायरा बढ़ा रही है.
बेंगलुरु स्थित क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
अब इंडियन स्टॉक ट्रेडिंग मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए यह अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म पर स्टॉक ट्रेडिंग फीचर जोड़ेगा. CoinSwitch की टीम ने इस बारे में YourStory से बात करते हुए इसकी पुख्ता जानकारी दी है.यह नए जमाने के इन्वेस्टमेंट प्लेयर्स जैसे
, , , और के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. बता दें कि कॉइनस्विच को Tiger Global और Andreessen Horowitz जैसी वीसी (वेंचर कैपिटल) कंपनियों का समर्थन हासिल है.जैसा कि पिछले कुछ सालों में दुनियाभर के क्रिप्टो मार्केट तो तगड़ा झटका लगा है, ऐसे में कॉइनस्विच क्रिप्टोकरेंसी से परे अपना दायरा बढ़ा रही है. कंपनी ने पहले म्यूचुअल फंड, यूएस स्टॉक इत्यादि जैसे पारंपरिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की पेशकश करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी.
"कंपनी सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के साथ स्टॉकब्रोकर के लाइसेंस के लिए आवेदन करने की योजना बना रही है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) और बैंकों के साथ फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की पेशकश के लिए भी बातचीत चल रही है,“ ईटी ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
कॉइनस्विच ने LRS (Liberalised Remittance Scheme) और TCS (tax collected at source) पर टैक्स में बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी शेयरों में खुदरा निवेश को सक्षम करने की योजना के बाद भारतीय शेयरों की ओर रुख किया है.
सूत्रों ने कहा, "क्रिप्टोकरेंसी में चल रही मंदी ने गैर-गंभीर निवेशकों को फ़िल्टर कर दिया है. गंभीर निवेशक आमतौर पर अपना पैसा अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स में लगाते हैं. सोच यह है कि चूंकि क्रिप्टो निवेशक अन्य विकल्पों को देख रहा है, तो उन्हें कॉइनस्विच पर क्यों नहीं पेश किया जाए."
कॉइनस्विच के को-फाउंडर और सीईओ आशीष सिंघल ने ख़बर की पुष्टि करते हुए ईटी को बताया, "हमारा लक्ष्य वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म बनना है. इसके लिए, हमारी पाइपलाइन में कई प्रोडक्ट्स हैं. जहां तक स्टॉकब्रोकर के लाइसेंस के लिए सेबी में आवेदन करने की बात है, हम अपने नए प्रोडक्ट्स की घोषणा करते समय इस बारे में अधिक जानकारी साझा करेंगे."
सिंघल ने आगे कहा, "हमारी क्रिप्टो कारोबार ने हमें दूसरी एसेट क्लासेज में विस्तार करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया है. हमारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके 19 मिलियन से अधिक भारतीयों ने क्रिप्टो में निवेश किया है. हम फिक्स्ड डिपॉजिट, म्युचुअल फंड और दूसरी एसेट क्लासेज की एक विविध श्रेणी की पेशकश करके उनके साथ-साथ विकास करना चाहते हैं. हम इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इन प्रोडक्ट्स की घोषणा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं."
(नोट: CoinSwitch की टीम से पुख्ता जानकारी मुहैया कराए जाने के बाद ख़बर को फिर से प्रकाशित किया गया है.)