वॉरेन बफे के साथ प्राइवेट लंच के लिए इस बार लगी 148 करोड़ रुपये की बोली
शुक्रवार की रात को इस लंच के लिए ईबे नीलामी समाप्त हुई. इससे पहले साल 2019 में यह बोली 45.7 लाख डॉलर की रही थी और जीतने वाला शख्स क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी Justin Sun था.
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) के साथ प्राइवेट लंच करने के लिए 21वीं और आखिरी बार नीलामी का आयोजन किया गया. इस बार 1.9 करोड़ डॉलर से ज्यादा की बोली के साथ बने विनर को बफे के साथ प्राइवेट लंच करने का मौका मिल रहा है. हासिल हुई इस बिड का पैसा सैन फ्रांसिस्को की चैरिटी Glide को जाएगा. यह अमाउंट भारतीय करेंसी में 148 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है.
शुक्रवार की रात को इस लंच के लिए ईबे नीलामी समाप्त हुई. इससे पहले साल 2019 में यह बोली 45.7 लाख डॉलर की रही थी और जीतने वाला शख्स क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी Justin Sun था. इस बार की बोली के विनर की पहचान तुरंत निर्धारित नहीं की जा सकी.
क्या है Glide
Glide एक नॉन प्रॉफिट संस्था है, जो गरीब, बेघर या मादक द्रव्यों के सेवन से जूझ रहे लोगों की मदद करती है. Glide भोजन, आश्रय, एचआईवी और हेपेटाइटिस सी परीक्षण, नौकरी प्रशिक्षण और बच्चों के कार्यक्रम की पेशकश करती है. 90 वर्षीय वॉरेन बफे Berkshire Hathaway Inc के चेयरमैन और सीईओ हैं. वह 21 नीलामियों में Glide के लिए 5.32 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटा चुके हैं. उनके साथ प्राइवेट लंच के लिए बोली लगने की शुरुआत साल 2000 से हुई थी. साल 2020 और 2021 में कोविड19 के चलते नीलामी आयोजित नहीं हुई.
कहां होगा लंच
बफे अपनी पहली पत्नी Susan के चलते Glide से जुड़े थे. वह Glide में वॉलंटियर करती थीं. 2004 में Susan की मृत्यु हो गई. बफे ने अपनी लगभग सारी संपत्ति दान करने का भी वादा किया है. इस साल के नीलामी विजेता और अधिकतम सात मेहमान मैनहट्टन के स्मिथ एंड वोलेंस्की स्टीकहाउस में बफे के साथ लंच करेंगे.