इस देश में अब हफ्ते में 4 दिन करना होगा काम, प्रधानमंत्री ने किया है बड़ा ऐलान
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने देश में एक हफ्ते में काम करने के घंटों और दिनों की संख्या में कमी करने का फैसला लिया है। पीएम मरीन के अनुसार वो जनता से किया हुआ वादा पूरा कर रही हैं।
फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने देश में फ्लेक्सिबल वर्किंग आर्स की स्कीम पेश की है। इसके तहत अब फिनलैंड के निवासियों को हफ्ते में कम दिन काम करना होगा। फ़िनलैंड की सरकार के नए आदेश के अनुसार अब फिनलैंड के वासियों को हफ्ते में 4 दिन और दिन में 6 घंटे ही काम करना होगा।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड की 34 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मरीन के अनुसार
“सरकार के इस कदम से अब लोग अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकेंगे।"
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना एक बच्चे की माँ भी हैं, वह कहती हैं,
“मुझे लगता है लोग अपने परिवार, अपनी दोस्तों व अपनी हॉबी के साथ समय बिताना डिज़र्व करते हैं। यह हमारे पेशेवर जीवन में अगला कदम होगा।”
मरीन देश की प्रधानमंत्री बनने से पहले फिनलैंड की परिवहन मंत्री थीं। परिवहन मंत्री होते हुए मरीन ने हफ्ते में कम कार्य दिवसों को लेकर वकालत की थी। गौरतलब है कि फिनलैंड में आमतौर पर लोग दिन में आठ घंटे और हफ्ते में 5 दिन काम करते हैं।
मरीन के इस प्रस्ताव का फिनलैंड में जबरदस्त स्वागत हो रहा है। प्रधानमंत्री के अनुसार
"देश की जनता को कम काम करने करने के लिए प्रेरित करना जरूरी है, ऐसा करके हम वोटर्स को किया हुआ वादा पूरा कर रहे हैं।"
बेहतर हैं परिणाम
गौरतलब है कि फिनलैंड के पड़ोसी देश स्वीडन में साल 2015 में दिन में 6 घंटे काम वाले नियम को लागू किया गया था। इस कदम के बाद सामने आई रिपोर्ट्स में यह पाया गया कि इस कदम के बाद देश में उत्पादकता बढ़ी है।
इसके पहले माइक्रोसॉफ्ट जापान ने भी अपने कर्मचारियों के लिए तीन दिन के वीकेंड की घोषणा की थी, जिसके बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता में 39.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई थी।
हफ्ते में 4 दिन के काम को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है और लोग फिनलैंड की सरकार की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।