बीएमडब्ल्यू ने उतारी एस 1000 आर मोटरसाइकिल, कीमत 17.9 लाख रुपये से शुरू
बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने अपनी नई जेनरेशन वाली 2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को भारत में लॉन्च कर दिया है। गैरतलब है, कि कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है।
"बीएमडब्ल्यू मोटोराइड इंडिया ने अपनी नई जेनरेशन वाली 2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.9 लाख रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। यह बाइक BMW S 1000 RR पर बेस्ड है।"
नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से नया बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर मोटरसाइकिल मॉडल पेश किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.9 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू समूह ने बयान में कहा कि दूसरी पीढ़ी की बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर को पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आयात किया जाएगा। इस मॉडल की बुकिंग मंगलवार से ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
इस मोटरसाइकिल में नया विकसित वॉटर कूल्ड 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है। यह वाहन शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर तीन संस्करणों स्टैंडर्ड, कीमत 17.9 लाख रुपये, प्रो-कीमत 19.75 लाख रुपये और प्रो एम स्पोर्ट कीमत 22.5 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा,
"दूसरी पीढ़ी की पूरी तरह नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 को एक पावर-पैक्ड रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।"
लॉन्च के बाद 2021 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर का भारतीय बाजार में Ducati Streetfighter V4 और Triumph Speed Triple 1200 RS जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों से कड़ा मुकाबला है। नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर में पावर के लिए 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। इसका इंजन 11,000 आरपीएम पर 162 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,250 आरपीएम पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
कंपनी ने कहा है,
"यह बाइक 3,000 आरपीएम पर कम से कम 80 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। वहीं, 9250 से 12000 आरपीएम पर यह बाइक 90 फीसदी टॉर्क जेनरेट करेगी। इस बाइक में इंजन की स्पीड को 8 फीसदी घटाया गया है। वहीं, पहले के मुकाबले इसमें 8 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा। इसका इंजन पहले के मुकाबले 5 किलोग्राम हल्का हो गई है।"
आपको बता दें, कि यह बाइक रफ्तार में भी बेमिसाल है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इसके अलावा यह बाइक महज 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।
(साभार : PTI)