एक दिन की बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तगड़ा उछाल, सेंसेक्स 1534 अंक उछलकर बंद
सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी 30 कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई. डॉ रेड्डीज के शेयर ने सबसे ज्यादा 8.10 फीसदी का उछाल दर्ज किया.
वैश्विक बाजारों में तेजी से मिले समर्थन और भारी लिवाली से घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 1,534.16 अंक उछलकर 54,326.39 पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान इसने 1,604.2 अंक चढ़कर 54,396.43 का उच्च स्तर छुआ. यह कारोबार के दौरान 53,403.29 के निचले स्तर तक भी गया. सेंसेक्स और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों में करीब तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी 30 कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई. डॉ रेड्डीज के शेयर ने सबसे ज्यादा 8.10 फीसदी का उछाल दर्ज किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग 6 फीसदी तक उछला.
Nifty50 में कितना उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 456.75 अंकों की बड़ी बढ़त लेकर 16,266.15 पर बंद हुआ। निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. डॉ. रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे, वहीं श्री सीमेंट, यूपीएल टॉप लूजर्स रहे. इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंकों का गोता लगाकर 52,792.23 पर आ गया था। निफ्टी में भी 430.90 अंकों की बड़ी गिरावट आई थी।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र के दौरान लाभ में कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए।