Budget 2023: बजट को लेकर एडटेक सेक्टर के दिग्गजों ने क्या कहा?
केंद्र सरकार ने बजट में 100 स्मार्ट लैब्स की घोषणा की. इसके साथ ही नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंस्टीट्यूट्स की भी घोषणा की गई है.
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. अगले वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा मंत्रालय के लिए केंद्र सरकार का आवंटन 1,12,898.97 करोड़ रुपये है.
स्कूली शिक्षा विभाग को 68,804.85 करोड़ रुपये तो वहीं, उच्च शिक्षा विभाग को 44,094.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
इस बजट में एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया. केंद्र सरकार ने बजट में 100 स्मार्ट लैब्स की घोषणा की. इसके साथ ही नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंस्टीट्यूट्स की भी घोषणा की गई है.
बजट सामने आने के बाद एडटेक सेक्टर की भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. दिग्गज एडटेक कंपनी
की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा कि डिजिटलीकरण पर ध्यान देने के साथ, बजट डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रहा है, जो भारत को निरंतर विकास और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा.उन्होंने पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया या पीएम श्री (PM-SHRI) के लिए बजट आवंटन किए जाने, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोलने और 38,800 टीचरों की नियुक्ति का भी स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि इन पहलों से छात्रों को भविष्य में सफलता के लिए आवश्यक स्किल और नॉलेज से लैस करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, टीचर्स ट्रेनिंग और इनोवेटिव पेडॉगॉजी पर जोर यह सुनिश्चित करेगा कि भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जारी रहे. यह भविष्योन्मुखी बजट भारत को आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता की ओर लेकर चलता है.
गुरुग्राम स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा, ‘मेरे अनुसार इस बजट में, सबसे अच्छी विशेषता यह है कि शिक्षकों के लिए एडवांस टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर की शुरुवात की गई है, जो की कि समय की आवश्यकता है. दूसरी विशेषता जो हमारी भावी पीढ़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, वह है 5G सेवाओं का उपयोग करके ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब, इन प्रयोगशालाओं में स्मार्ट क्लासरूम, प्रेसिजन फार्मिंग और इंटेलिजेंट एंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे ऐप्स शामिल होंगे, जिससे युवाओ को फायदा होगा. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय से विभिन्न स्थानों, भाषाओं और उपकरणों में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की पहुंच में सुधार करने में मदद मिलेगी.’
शारदा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. हरि शंकर श्याम ने कहा, ‘उम्मीद के मुताबिक सरकार ने अपस्किलिंग के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म खोलकर युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा दिया है, यह गेम चेंजर होगा और अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा. कौशल विकास के अलावा सरकार ने 5जी के लिए एआई और लैब की उत्कृष्टता के लिए केंद्र खोलकर प्रशिक्षण और अनुसंधान पर बहुत ध्यान केंद्रित किया है. मुझे यकीन है कि इससे उद्यमिता को काफी मदद मिलेगी और कई युवा अपने स्टार्टअप के साथ आएंगे.’
Edited by Vishal Jaiswal