इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों को बढ़ावा देने नीति तैयारः जयंत सिन्हा
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीतियों के साथ लगभग तैयार है। उन्होंने बड़े उद्योगों से इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन क्षेत्र में निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार ‘इंडिया आसपिरेशन फंड’ समेत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निवेशकों के लिए इक्विटी पूँजी को आसान बना रही है।
टेरी द्वारा आयोजित दरबारी सेठ स्मृति व्याख्यानमाला में नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ‘‘एक अर्थव्यवस्था के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन हमारे लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। हम इस इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन के संदर्भ में नीति स्तर पर काम कर रहे हैं।’’
जयंत सिन्हा ने कहा, ‘‘परिवहन एवं बिजली मंत्रालय दोनों में नीतियों तैयार हैं। अनूठे मॉडल और वित्त पोषण की जरूरत है..।’’
उल्लेखनीय है कि मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष 2016 में इलेक्ट्रानिक वाहनों में बिक्री में बढ़त देखी गयी थी। इलेक्ट्रानिक वाहनों की बिक्री में 37.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी थी, जिसमें दुपहिया वाहनों की बिक्री 20 हज़ार इकाई तक दर्ज की गयी थी।
जबकि वर्ष 2020 तक 50 से 60 लाक ई-वाहन उतारने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।- (पीटीआई से सहयोग के साथ )