Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

PS4 पर भी मौजूद हैं कसीनो गेम्स, इन 5 को कर सकते हैं ट्राई

अब वीडियो गेम्स में काफी बदलाव आ चुका है और काफी आगे भी बढ़ चुके हैं. अब आप कंसोल्स पर भी कई तरह के गैम्बलिंग गेम खेल सकते हैं. तो कुल मिलाकर आपके कॉम्पिटीटर्स अब सिर्फ कम्प्यूटर नहीं दुनिया भर में बैठे खिलाड़ी से होगा.

PS4 पर भी मौजूद हैं कसीनो गेम्स, इन 5 को कर सकते हैं ट्राई

Monday January 30, 2023 , 5 min Read

वीडियो गेम्स को ऑनलाइन आने में काफी समय लगा, लेकिन उनमें भी कैसीनो गेम्स के ज्यादा ऑप्शन और ज्यादा अच्छे एक्सपीरियंस नहीं आए.

जो आए भी उसमें निनटेंडो64 कंसोल्स को छोड़कर ऑनलाइन सिर्फ दो ही प्लेयर्स एक समय पर एक दूसरे के अंगेस्ट खेल सकते हैं. ये वही समय था जब गैम्बलिंग के दीवाने कंसोल्स पर इस तरह के एंटरटेनमेंट में दिलचस्प नहीं थे.

हालांकि, अब वीडियो गेम्स में काफी बदलाव आ चुका है और काफी आगे भी बढ़ चुके हैं. अब आप कंसोल्स पर भी कई तरह के गैम्बलिंग गेम खेल सकते हैं. तो कुल मिलाकर आपके कॉम्पिटीटर्स अब सिर्फ कम्प्यूटर नहीं दुनिया भर में बैठे खिलाड़ी से होगा.

आइए जरा प्लेस्टेशन4 कंसोल के बारे में कुछ और जान लेते हैं

प्लेस्टेशन 4 पीसी का ऑल्टरनेटिव है, जिसे विशेष तौर पर एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया. कॉस्ट, ड्यूरेबिलिटी और कनेक्टिविटी के मामले में पीसी और कंसोल दोनों ही लगभग एक बराबर आंके जा सकते हैं.

कंसोल को टीवी से अटैच करके भी चला सकते हैं और बड़े स्क्रीम पर गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. कंसोल में एक ब्राउजर दिया होता है जिसमें आप गैम्बलिंग ऐप्स वाली साइट्स लॉन्च कर सकते हैं. इन पेज पर आप हर तरह के बोर्ड और कार्ड गेम खेल सकते हैं. 

दिलचस्प बात ये है कि प्लेस्टेशन 4 लेटेस्ट कंसोल नहीं है, पीएस5 भी कब का रिलीज हो चुका है लेकिन इस खरीदारों के बीच ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली.

इसकी वजह है कि डिवेलपर्स ने सेल्स के लिए इतने कंसोल बनाए ही नहीं कि डिमांड पूरी हो सके. नीचे कुछ आपको ऐसे कंसोल गेम्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको प्लेस्टेशन4 पर ही कसीनो विजिटर वाला फील देंगे.

दी फोर किंग्स कसीना और स्लॉट्स (The Four Kings And Slots)

इसे कंसोल पर खेले जाने वाले अब तक के बेस्ट गेम्स में गिना जाता है, जिसे डिजिटल लीजर इंक ने डिवेलप किया था और 2015 में लॉन्च किया गया था.

इस मल्टीप्लेयर गेम को 3डी फॉरमैट में डिजाइन किया गया है. ग्राफिक्स थोड़े आउटडेटेड लग सकते हैं लेकिन गेम्बलर्स के लिए ये बिल्कुल नया एक्सपीरियंस है.

प्लेयर्स चाहें तो अपना 3डी अवतार बनाकर सभी कसीनो का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. दी फोर किंग्स कसीनो और स्लॉट्स में आपको कई तरह के गैम्बलिंग हॉल और तुक्का लगाने वाले गेम्स मिलेंगे.

सबसे ज्यादा मजेदार गेम्स टेक्सस होल्डदेम, ब्लैकजैक, कीनो, रॉलेट और बिंगो हैं. आप रियल टाइम में दूसरे प्लेयर्स से मिल और इंटरैक्ट कर सकते हैं. आप अलग-अलग फॉरमैट में हाई लिमिट वाले गैम्बलिंग गेम खेल सकते हैं, ये गेम सिर्फ वीआईपी रूम में खेल सकेंगे.

हाईरोलर- ऑनलाइन कसीनो

एक दूसरा मल्टीप्लेयर गेम है हाईरोलर जो आपको लास वेगस में कसीनो खेलने का आनंद देगा. इसका पहला वर्जन 2001 में आया था, तब से लेकर इसमें कई बार अपडेट आए हैं.

लेटेस्ट वर्जन 2017 में आया था. हाई रोलर कसीनो को दी फोर किंग्स कसीना एंड स्लॉट्स का कॉम्पिटीशन माना जा सकता है. हालांकि दोनों गेम्स में काफी समानताएं मिल जाएंगी.

इसमें भी आप अपना अवतार बना सकते हैं. एक लेवल सक्सेसफुली पार करने पर आपको स्टाफ के लिए नए कॉस्ट्यूम और एक्सेसरी अनलॉक मिलेंगे. इसमें आपको गैम्बलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़े ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. मिसाल के तौर पर आप डाइस खेल सकते हैं. साथ में कुछ ऐसे गेम भी मिलेंगे जो दी फोर किंग्स कसीना एंड स्लॉट्स में नहीं हैं.

प्योर होल्ड देम (Pure Hold’em)

नाम के मुताबिक यह गेम पोकर में स्पेशलाइज्ड है. अगर फोर किंग्स और हाई रोलर कसीनों में आपको असली कसीनो वाला एक्सपीरियंस मिलता है तो यहां आपको सभी तरह के कार्ड गेम्स का रियल एक्सपीरियंस मिलेगा.

इसे वूफू स्टूडियो ने डिवेलप किया है. इस गेम का सबसे का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे आप प्लेस्टेशन से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

Pure Hold ’em का फोकस इमर्सिव गेमप्ले पर है. गेमपैड का इस्तेमाल करके आप अपने कार्ड्स का ट्रैक कर सकते हैं और अपने अपोनेंट्स पर नजर भी रख सकते हैं. 

प्रोमिनेंस पोकर (Prominence Poker)

ऊपर जितने भी गेम बताए गए हैं वो सभी आर्केट प्लेयर्स को ज्यादा अपील नहीं करेंगे. ये गेम विशेषतौर पर गैम्बलिंग एंटरटेनमेंट के लिए हैं. प्रोमिनेंस पोकर में कुछ अलग अनुभव मिलेगा.

इस गेम में आपको एक स्टोरीलाइन फॉलो करना होगा. यह गेम पोकर के क्रिमिनल दुनिया पर आधारित है. आपको ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट जीतने होंगे, पैसे जीतने होंगे और सिटी लीडर के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. यह गेम कुल मिलाकर आर्केड एलिमेंट और पोकर का मिक्स्चर होगा.

कसीनो जीटीए V (Casino GTA V)

जिन लोगों गैम्बलिंग के अलावा कुछ और भी चाहिए होगा उनके लिए रॉकस्टार है. इसमें आप गाड़ी चुराकर, मैंशन खरीद सकते हैं, दुकान लूट सकते हैं. स्टोरीलाइन पूरी करके साइड मिशन पूरा कर सकते हैं. एक नए अपडेट में नया लोकेशन जोड़ा गया है-जिसमें डायमंड कसीनो और रेजॉर्ट भी हैं.

कसीनो में आपको असल वाले गैम्बलिंग हॉल जैसा ही एंटरटेनमेंट मिलेगा. मिसाल के तौर पर आप रॉलेट, पोकर, ब्लैकजैक, न्यूमरस स्लॉट्स जैसे गेम भी मिलेंगे. अगर आप ऊपर के मंजिल पर पेंटहाउस खरीदते हैं तो आपको हाई लिमिट वाले रूम भी अवेलेबल हो जाएंगे.

डायमंड कसीनो और रेजॉर्ट के सबसे बड़ा डिसअडवांटेज है ये है कि आप इसे रियल प्लेयर्स के साथ नहीं खेल सकते. हां, प्लेयर्स आपके साथ ही उसी कार्ड टेबल पर बैठ सकते हैं, लेकिन गेम तो एक-एक करके ही खेला जाएगा.


Edited by Upasana