कैवेंडिश ने ‘वर्चुअल’ दुनिया में साइकिल से हिमालय की चढ़ाई की
ब्रिटिश साइक्लिंग स्टार मार्क कैवेंडिश और उनके पूर्व साथी ल्यूक रोव ने अपनी एक्सरसाइज बाइक पर बैठकर ‘वर्चुअल’ दुनिया में 10 घंटे से अधिक समय में 8,848 मीटर की चढ़ाई की जो एवरेस्ट पर्वत की चढ़ाई के बराबर है।
पेरिस, ब्रिटिश साइक्लिंग स्टार मार्क कैवेंडिश और उनके पूर्व साथी ल्यूक रोव ने अपनी एक्सरसाइज बाइक पर बैठकर ‘वर्चुअल’ दुनिया में 10 घंटे से अधिक समय में 8,848 मीटर की चढ़ाई की जो एवरेस्ट पर्वत की चढ़ाई के बराबर है।
उन्होंने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। इसमें उन्होंने लिखा,
‘‘आप इसे जो कुछ भी कहो ल्यूक रोव के साथ ‘जस्ट एवरेस्टिड’ (एवरेस्ट जितनी चढ़ाई के बराबर दूरी तय की)।’’
इन दोनों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घर में बैठकर इस ऑनलाइन उपलब्धि को 10 घंटे 37 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा किया।
पिछले महीने इटली के गियूलियो सिकोने ने अपनी बालकनी में इसी तरह की ट्रेनिंग बाइक पर 10,000 मीटर की दूरी तय की थी।
वहीं पूर्व ‘टूर डि फ्रांस’ चैम्पियन गेरेंट थामस से 36 घंटे इंडोर साइकिल चलाकर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिये 375,299 डॉलर की राशि जुटायी थी।
Edited by रविकांत पारीक