राजस्थान के स्टार्टप सलाहकार बने संजय विजयकुमार
स्टार्ट अप विलेज के चेयरमैन संजय विजयकुमार को राजस्थान सरकार की स्टार्ट अप परिषद का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह राजस्थान में स्टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेंगे। विजयकुमार ने केरल में पीपीपी माडल में प्रौद्योगिकी कारोबार इनकुबेटर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
स्टार्ट अप परिषद की प्रमुख राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं। इसमें सदस्य सचिव, नौ सदस्य तथा उद्योग के 11 प्रबुद्ध विशेषज्ञ भी शामिल हैं।एक बयान में कहा गया है कि 32 वर्षीय विजयकुमार को स्टार्ट अप परिषद में एक प्रमुख विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व संजय विजय कुमार को भारत सरकार ने अमेरिका-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निधि फोरम (यूएसआईएसटीईएफ) के अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनीत किया था। (पीटीआई)