मजदूरों के बच्चे ले सकें ऑनलाइन क्लास, इसलिए लोगों ने दान कर दिये अपने फोन
मजदूरों ने यह भी बताया है कि वे बामुश्किल स्कूल की फीस का इंतजाम कर पाते हैं, ऐसे में अब बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए एक फोन की व्यवस्था करना उनके लिए बिल्कुल भी संभव नहीं है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा के चलन में कई गुना बढ़ोत्तरी देखी गई है, लेकिन गरीब तबके के लोगों के लिए अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराना कतई आसान नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया, जहां मजदूरों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मिल सके, इसके लिए स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आ गए।
इन लोगों ने अपने स्मार्टफोन उन बच्चों को दान कर दिये ताकि वे ऑनलाइन क्लास ले सकें और इस दौरान उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। गौरतलब है कि इस दौरान मजदूरों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज़ तक लेना पड़ा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर उन बच्चों की है, ताकि उन बच्चों की पढ़ाई बिना किसी बाधा के जारी रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए कई मजदूरों ने यह भी बताया है कि वे बामुश्किल स्कूल की फीस का इंतजाम कर पाते हैं, ऐसे में अब ऑनलाइन क्लास के लिए एक फोन की व्यवस्था करना उनके लिए बिल्कुल भी संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों ने इस दौरान आपस में पैसे और सैकेंड हैंड फोन भी इकट्ठे किए, जिससे उन बच्चों की मदद हो सकी और अब वे ऑनलाइन क्लास ले पा रहे हैं।
गौरतलब है कि तेलंगाना में कोविड-19 के 9,553 केस पाये जा चुके हैं, जबकि 5,109 लोग अब तक इससे रिकवर हुए हैं।