कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी का बांग्लादेश दौरा स्थगित : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा स्थगित कर दी गयी है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि बांग्लादेश में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि के बाद बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती समारोहों के आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है जिनमें मोदी को भाग लेना था।
मंत्रालय के अनुसार बांग्लादेश से औपचारिक सूचना प्राप्त हुई है कि उन्होंने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सार्वजनिक समारोहों को टालने का निर्णय लिया है।
बांग्लादेश में कोरोना वायरस के मामलों का पता चलने और इस संबंध में व्यापक वैश्विक जन स्वास्थ्य परिस्थितियों को देखते हुए समारोह टालने का फैसला किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि समारोहों को स्थगित किये जाने का असर 17 मार्च को प्रस्तावित भव्य कार्यक्रम पर भी पड़ेगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया था।