कोरोना योद्धाओं ने किया 200 मरीजों का इलाज, लोगों ने कुछ इस तरह किया सम्मान
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे खड़े होकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे आकर मोर्चा संभाले हुए हैं। देश के कई हिस्सों से ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए स्वास्थ्यकर्मी खुद ही संक्रमित हो गए हैं, लेकिन इन सब के बावजूद इनके हौसलों में कमी नहीं आई है।
ऐसे हौसलों को सलाम करते हुए लोगों का एक वीडियो हरियाणा के झज्जर से सामने आया है। यहाँ एम्स के नेशनल कैन्सर इंस्टीट्यूट में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज रहे 30 नर्सिंग ऑफिसर का तालियों के साथ स्वागत किया गया। इस नर्सिंग स्टाफ ने अब तक 200 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया है।
नर्सिंग स्टाफ के सम्मान में इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों ने दोनों ओर कतार में खड़े होकर तालियाँ बजाईं। अभी फिलहाल इसनर्सिंग स्टाफ को 7 दिनों के लिए ऐतिहातन क्वारंटाइन किया गया है।
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 223 मामले सामने आए हैं, जबकि 86 लोग इससे रिकवर हुए हैं। शुक्रवार रात तक देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,229 पहुँच गई हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को काबू में करने के उद्देश्य से देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है, जबकि 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में नियमानुसार छूट दी जा सकती है।