कोरोना वायरस: दिल्ली से सामने आई अच्छी खबर, इतने हज़ार बेड हो चुके हैं खाली
23 जून को राज्य के अस्पतालों में सर्वाधिक मरीज भर्ती किए गए थे, वहीं 12 जुलाई तक उस संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
कोरोना वायरस ने पूरे देश को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना वायरस ने जमकर अपना कहर बरपाया है, लेकिन अब दिल्ली से अच्छी खबर आना शुरू हो चुकी है।
बीते दो हफ्तों में दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है। फिलहाल राज्य में नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या अधिक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां 23 जून को राज्य के अस्पतालों में सर्वाधिक मरीज भर्ती किए गए थे, वहीं 12 जुलाई तक उस संख्या में 31 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
पिछले महीने की शुरुआत में कोविद-19 की तैयारियों पर पांच-सदस्यीय समिति द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख मामलों को छूने का अनुमान था, हालांकि फिलहाल मामलों की संख्या में उस तेजी से वृद्धि होती नज़र नहीं आ रही है।
शहर में लगभग 72 प्रतिशत अस्पतालों के बिस्तर खाली पड़े हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही किसी भी समय कोविड बेड की संख्या को कम करने की योजना नहीं बना रहे हैं।
मीडिया में सामने आए आंकड़ों के अनुसार राज्य के अस्पतालों में रविवार शाम तक कोविड के लिए 15,233 बेड हैं, जिनमें 10,931 बेड खाली हैं। वेंटीलेटर वाले आईसीयू बेड्स में से 517 बेड अभी खाली हैं।