तबीयत खराब फिर भी हाथ में ड्रिप लगाकर थाने में कर रहे ड्यूटी, वायरल तस्वीर देख आप भी करेंगे इस पुलिसवाले को सलाम
भारत सहित पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी (COVID-19) से जंग लड़ रही है। इस जंग में सबसे आगे होकर लड़ने वाले सेनापतियों में डॉक्टरों के अलावा पुलिसवाले भी शामिल हैं। हाल ही के दिनों में पुलिस की कई खबरें और तस्वीरें वायरल हुईं। कोई पुलिसवाला किसी गरीब को खाना खिला रहा है तो कोई बेजुबान पक्षियों को दाना डाल रहा है।
कोई गाना गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है तो कोई लोगों को घरों में रखने के लिए खुद 'कोरोना' बनकर सड़कों पर घूम रहा है। कुल मिलाकर इस महामारी से जंग में पुलिस प्रशासन अपनी जी जान से लगा हुआ है।
इसकी बानगी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर राजस्थान के बाड़मेर जिले से आई है। तस्वीर बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थानाधिकारी (एसएचओ) मीठाराम चौहान की है। इस फोटो में वह थाने में बैठ फोन पर बातें कर रहे हैं। इस तस्वीर में जो खास बात है, वह है उनके हाथ पर लगी ड्रिप। यानी कि वह बीमार होने के बाद भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
इस तस्वीर के आने के बाद से लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। लोगों का कहना है कि ऐसे ही पुलिस प्रशासन की वजह से हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं। आप तस्वीर देखें....
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि पुलिसवालों को इस वक्त खुद से ज्यादा देश की फिक्र है। तस्वीर वायरल होने के बाद बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने समदड़ी एसएचओ मीठाराम चौहान को इलाज के लिए छुट्टी पर जाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश में लिखा,
'अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा से पता चला कि समदड़ी थानाधिकारी मीठाराम वायरल से पीड़ित हैं। उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वह आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवाएं और पूरी तरह स्वस्थ होकर डॉक्टर से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त कर दोबारा ड्यूटी जॉइन करें।' देखें आदेश...
मीठाराम को छुट्टी पर भेजने के साथ ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मीठाराम की जगह प्रेमप्रकाश को समदड़ी थाने का कार्यभार सौंपा।
मालूम हो, पिछले एक हफ्ते से भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार (10 अप्रैल) को एक दिन में ही देश में कोरोना के 859 मामले सामने आए। यह आम लोगों के साथ सरकारों की चिंता बढ़ाने वाला है।
इसके साथ ही शनिवार सुबह 8 बजे तक देश में इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 7600 हो गई है। इनमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र (1574), तमिलनाडु (911), दिल्ली (903), राजस्थान (561) और तेलंगाना (487) से सामने आए हैं।