कोरोना एक लड़ाई: अमेरिका में इन दिनों कोविड-19 की लड़ाई कुछ इस तरह लड़ रहा है ये भारतीय कपल
मिलें उस भारतीय कपल से, जो कला के माध्यम से अमेरिका में समझा रहा है कोविड-19 के सकारात्मक अर्थ
देश चाहे कोई भी हो, भारतीय नहीं भूलते अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियां निभाने से। अमेरिका में इन दिनों एक भारतीय कपल कला के माध्यम से कोविड-19 के दौर में भी सकारात्मकता बांट रहा है। वीडियो में जानें पूरी कहानी।
जे एंड मी कपल इन दिनों अमेरिका के सेंट लुइस शहर में रह रहा है। जे सुशील अमेरिका में स्वतंत्र रिसर्चर हैं और उनकी पत्नी मी जे फाइन आर्ट्स से जुड़ी हुई हैं। इस कपल ने योरस्टेरी के साथ कोविड-19 से जन्में अनुभवों के बारे में खुल कर बात की। यदि उनकी मानें तो कोविड-19 से एक आर्टिस्ट का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
2013 से जे एंड मी कपल 'आर्टोलॉग' नाम के एक कम्यूनिटी आर्ट प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहा है, जो अभी भी जारी है। इस कपल ने अपने प्रतिदिन के जीवन को एक बेहतरीन प्रोजक्ट में बदल दिया है। कोविड-19 में ये कोरोनावायरस से लड़ने के अलग-अलग तरीके पेश कर रहे हैं।
मी जे का कहना है कि लॉकडाउन में वर्चुअल दुनिया बेहतरीन सोशल स्पेस दे रही है। इनका कहना है कि अमेरिका में लॉकडाउन भारतीय लॉकडाउन से बहुत अलग है। मी जे अमेरिका में अपने हाथों से मास्क सिलकर बिल्डिंग के लोगों को बांट रही हैं।
ये कपल भारत के 19 शहरों में घूम-घूम कर लोगों के साथ कला का प्रसार कर चुका है। भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी ये अंडर प्रीविलेज लोगों में अपनी कला का प्रसार समय-समय पर करते रहे हैं।
मी एंड जे का एक ही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कला को पहुंचाया जाये और साथ ही कला के माध्यम से जीवन को और अधिक आसान और सकारात्मक बनाया जाये।




![[Funding alert] Indore SaaS startup BuildPan raises $500,000 in seed round, valuation jumps to $5M](https://images.yourstory.com/cs/2/b3bfb136ab5e11e88691f70342131e20/Imagecgbc-1599236993737.jpg?mode=crop&crop=faces&ar=1%3A1&format=auto&w=1920&q=75)


