दिल्ली के द्वारका में पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए शुरू की नि:शुल्क कैब सेवा
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू बंद के बीच राजधानी के द्वारका जिले की पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैब सेवा शुरू की जिन्हें आपात स्थिति में बाहर निकलना पड़ रहा है।
नयी दिल्ली, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू बंद के बीच राजधानी के द्वारका जिले की पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैब सेवा शुरू की जिन्हें आपात स्थिति में बाहर निकलना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने सीजीएचएस फाउंडेशन, द्वारका के सहयोग से नि:शुल्क कैब सेवा शुरू की है जिसमें महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (एलाइट) भी साझेदार है।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एंटो अल्फांसो ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक, अकेली रहने वाली महिलाएं तथा आपात रूप से बाहर निकलने वाले लोग नि:शुल्क कैब सेवा के लिए कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही नि:शुल्क सेवा उपलब्ध होगी। इसके लिए 9773527222 नंबर पर फोन किया जा सकता है।
Edited by रविकांत पारीक