लोगों को खूब पसंद आयी बोल्ट की ‘सामाजिक दूरी’ वाली ये ओलंपिक तस्वीर
दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कुछ कदम आगे रहने की अपनी तस्वीर साझा करके कोविड-19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने का संदेश दिया है।
वाशिंगटन, दिग्गज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कुछ कदम आगे रहने की अपनी तस्वीर साझा करके कोविड-19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने का संदेश दिया है।
इस तस्वीर में बोल्ट अपने प्रतिद्वंद्वियों से कुछ कदम आगे रहकर ‘फिनिशंग लाइन’ पार कर रहे हैं। उन्होंने इसका शीर्षक दिया है, ‘‘सामाजिक दूरी।’’
यह तस्वीर बीजिंग ओलंपिक 2008 में 100 मीटर दौड़ के फाइनल की है। यह तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आयी और अब इसे 93 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है जबकि पांच लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
जमैका के इस धावक ने बर्ड नेस्ट स्टेडियम में 9.69 सेकेंड के रिकार्ड समय के साथ यह दौड़ जीती थी तथा उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे दो तीन कदम पीछे रह गये थे।
Edited by रविकांत पारीक