रेलवे स्टेशनों पर अब स्टॉल पर मिलेंगी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जरूरी चीजें

रेलवे स्टेशनों पर अब स्टॉल पर मिलेंगी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जरूरी चीजें

Friday June 26, 2020,

2 min Read

नयी दिल्ली, रेलवे स्टेशनों के बहुद्देश्यीय स्टॉल पर अब कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित मास्क, दस्ताने, बेडरॉल किट, सैनेटाइजर जैसी जरूरी चीजें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। रेलवे अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


k

फोटो साभार: ShutterStock


रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार आम तौर पर निजी ठेकेदारों के स्टॉल पर ज्यादातर प्रसाधन सामग्री, किताबें, दवाएं और खाने-पीने के पैकेट जैसी चीजें होती हैं जिनकी यात्रियों को जरूरत होती है। अब ये स्टॉल यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाली सभी जरूरी चीजें भी बेच सकेंगे।


रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

‘‘इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस वक्त यात्रा कर रहे यात्रियों को कुछ खास ऐसी चीजें की जरूरत हो सकती है जो वे घर से लाना भूल गये हों और उन्हें खरीदने की जरूरत है, हमने अपने बहुद्देश्यीय स्टॉल को उन्हें बेचने का निर्देश दिया है।’’

उन्होंने कहा,

‘‘लेकिन हमने कहा है कि उन्हें अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचा जाए और इनमें उन्हें कोई मुनाफाखोरी नहीं करने दी जाएगी।’’

अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के डर से ट्रेनों में अब बेडरॉल नहीं दिये जा रहे हैं। ये उन स्टॉल पर उपलब्ध होंगे। उन्हें ‘तकिया, तकिया का खोल, रजाई, तौलिये’ के किट के रूप में बेचा जाएगा या अलग अलग भी लिया जा सकता है।


पिछले सप्ताह जारी आदेश में कहा गया है कि स्वच्छता बनाये रखने और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।



Edited by रविकांत पारीक

Daily Capsule
CleverTap unfazed by funding winter
Read the full story