भारत ने बनाया सबसे सस्ता वेंटिलेटर "प्राणवायु", एम्स ऋषिकेश के परीक्षण में सफल स्वदेशी वेंटिलेटर, कीमत है महज इतनी...

भारत ने बनाया सबसे सस्ता वेंटिलेटर "प्राणवायु", एम्स ऋषिकेश के परीक्षण में सफल स्वदेशी वेंटिलेटर, कीमत है महज इतनी...

Wednesday June 24, 2020,

1 min Read

ऋषिकेश (उत्तराखंड), मात्र पच्चीस से तीस हजार रुपये की लागत से बना पूर्ण स्वदेशी वेंटिलेटर "प्राणवायु" एम्स ऋषिकेश में हुए परीक्षण में सफल पाया गया है। इस वेंटिलेटर के सभी पुर्जे व तकनीक भी स्वदेशी है।


स्वदेशी वेंटिलेटर "प्राणवायु" (फोटो साभार:timesofindia)

स्वदेशी वेंटिलेटर "प्राणवायु" (फोटो साभार:timesofindia)


यहां एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब ढाई महीने पहले उक्त वेंटिलेटर को तकनीकी रूप से विकसित किया गया था।


उन्होंने बताया कि आईआईटी रुड़की व एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में विकसित इस वेंटिलेटर 'प्राणवायु' का तब से एम्स ऋषिकेश में परीक्षण किया जा रहा था और यह वेंटिलेटर हर प्रकार के चिकित्सकीय परीक्षण में पूरी तरह सफल पाया गया है।


इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूर्ण स्वदेशी वेंटिलेटर 'प्राणवायु' मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।


पूर्ण रूप से स्वदेशी यह वेंटिलेटर ऐसे समय मे तैयार किया गया है जब भारत सहित लगभग पूरी दुनिया कोरोनावायरस की चपेट में हैं।



Edited by रविकांत पारीक

Daily Capsule
Global policymaking with Startup20 India
Read the full story